सामान्य पेय पदार्थ के अलावा इस तरह से भी इस्तेमाल की जा सकती है चायपत्ती
आमतौर पर चाय का जिक्र होते ही लोगों के जहन में उसके सेवन या उससे जुड़े किस्से याद आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इसके अलावा चाय का कोई और इस्तेमाल सुना है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि इसके अलावा भी चाय को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। चायपत्ती फर्नीचर की सफाई से लेकर जंग हटाने तक में काम आ सकती है। चलिए जानें कि चायपत्ती का इस्तेमाल आप किन-किन कामों के लिए कर सकते हैं।
लकड़ी के सामानों को चमकदार बनाने के लिए करें चायपत्ती का इस्तेमाल
चायपत्ती का इस्तेमाल लकड़ी से बने सामानों को चमकदार बनाने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए बस चायपत्ती को अच्छी तरह से उबालना होगा। फिर जब उसका पानी ठंडा हो जाए तो इसमें एक कपड़ा भिगोएं और लकड़ी के फर्नीचर को इससे अच्छी तरह से साफ करें। इसके बाद आपको खुद ही बहुत जल्द असर दिखने लगेगा। असर आप देखेंगी की लकड़ी की गंदगी बहुत जल्दी साफ हो रही है।
कांच की चीजों को साफ करने के लिए भी चायपत्ती का किया जा सकता है इस्तेमाल
लकड़ी के सामानों के अलावा कांच की चीजों को साफ करने के लिए भी चायपत्ती का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस इसके लिए दो चम्मच चायपत्ती को एक गिलास पानी के साथ अच्छी तरह से उबाल लें फिर उसे ठंडा कर लें। अब इस पानी में कपड़ा भिगोकर कांच की चीजों पर हल्के हाथों से रगड़े। इससे कांच की चीजोंबिल्कुल साफ हो जाएगीं। यकीनन कांच की चीजों को साफ करने का यह तरीका बेहद कारगर है।
किसी भी गंध को चायपत्ती से करें दूर
किसी भी गंध को दूर करने के लिए चायपत्ती बहुत कारगर साबित होती है। खासकर अगर आपने खाने या सलाद के लिए प्याज काटा है और आपके हाथों से इसकी बदबू आ रही है तो अपने हाथों को चायपत्ती के पानी से धो लें। इससे बदबू एक पल में गायब हो जाएगी। इसके अलावा अगर दराज में रखी पुरानी किताबें से गंध आ रही है तो उनके पास हर्बल टी बैग रख दें। ऐसा करने से बदबू नहीं आएगी।
चीजों पर से जंग हटाना अब नहीं मुश्किल
चीजों से किसी भी तरह के जंग को हटाना आसान काम नहीं है लेकिन चायपत्ती के इस्तेमाल से इस काम को भी आसान बनाया जा सकता है क्योंकि चायपत्ती में टैनिक एसिड होता है जो जंग हटाने के लिए कारगर होता है। अगर बर्तनों या किसी अन्य जगह पर जंग लग गया है तो उबलते पानी में पांच चम्मच चायपत्ती डाल लें। अब इस पानी में जंग लगी चीजों को 8-10 घंटे तक डूबोकर रखें, इससे जंग साफ हो जाएगा।