इस वजह से होती है माथे पर खुजली, जानें दूर करने के घरेलू उपाय
आजकल बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को कई तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्ही में से एक है माथे पर खुजली की समस्या। ज़्यादातर लोग इससे परेशान रहते हैं। हालाँकि माथे पर खुजली होना अस्थाई बीमारी होती है, लेकिन यह लोगों को असहज कर देती है। ऐसे में आइए जानते हैं माथे पर होने वाली खुजली के कारण और इससे छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय।
हेड बैंड, हेलमेट या एलर्जी की वजह से होती है माथे पर खुजली
कई बार हेलमेट, टोपी, हेड बैंड पहनने की वजह से भी माथे पर खुजली की समस्या हो जाती है। इसकी वजह पहनने वाली चीज़ों का गंदा होना भी हो सकता है। इसलिए नियमित उनकी सफ़ाई करें। इसके अलावा कई बार एलर्जी की वजह से भी माथे पर खुजली होने लगती है। यह मौसमी एलर्जी भी हो सकती है। इससे बचने के लिए नियमित रूप से अपना चेहरा साफ़ रखें और प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल करें।
गंदगी या ड्राई स्किन की वजह से भी होती है खुजली
कई लोगों की स्किन बहुत ड्राई होती है, जिस वजह से उन्हें माथे पर खुजली की शिकायत हो जाती है। कई बार उन्हें खुजली के साथ-साथ मुहाँसे भी हो जाते हैं। इससे बचने के लिए त्वचा की नमी बरक़रार रखें।
माथे पर खुजली की समस्या से ऐसे करें बचाव
हालाँकि माथे पर खुजली होना जानलेवा शारीरिक बीमारी नहीं है, लेकिन इसकी वजह से कई बार आपको शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में इसका उचित इलाज ज़रूरी है। माथे पर खुजली की समस्या से बचने के लिए आप बेकिंग सोडा, आईस पैक, जेंटल सोप और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुजली से बचने के लिए कुछ एंटिहिस्टेमाइन ओवर द काउंटर चीज़ें भी ले सकते हैं।
इस्तेमाल न करें हार्श साबुन या शैंपू
सर्दियों में पानी बहुत ठंडा होता है, इसलिए ज़्यादातर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, जबकि माथे पर खुजली की स्थिति में गर्म पानी से नहाने से बचना चाहिए। ख़ुशबूदार लोशन का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही हार्श साबुन या शैंपू का इस्तेमाल न करें। ऐसी चीज़ों से दूर रहें, जिनसे आपको एलर्जी हो सकती है। हालाँकि अब गर्मियाँ आ रही हैं, इसलिए सीधे धूप के संपर्क में आने से भी बचें।
प्रेगनेंसी के दौरान भी होती है माथे पर खुजली
कई केस में प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव होता है, जिसकी वजह से माथे पर खुजली की समस्या हो जाती है। प्रेगनेंसी के दौरान कई महिलाओं को मुहाँसे भी निकल आते हैं।