Page Loader
सर्दियों में नहाने से हो रही है परेशानी तो लगाएं ये फेशियल स्प्रे, आएगा ग्लो

सर्दियों में नहाने से हो रही है परेशानी तो लगाएं ये फेशियल स्प्रे, आएगा ग्लो

Dec 23, 2019
10:07 am

क्या है खबर?

कई लोग सर्दी के माैसम में नहाने से बचते हैं, खास कर उस समय जब बात सुबह के समय नहाने की होती है। ठंडे पानी के बारे में सोचते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो घबराएं नहीं। हम आपको ऐसे फेशियल के बारे में बताएंगे जो बिना नहाए आपके चेहरे की चमक बनाए रखेगा। आइए जानते हैं घर पर भी तैयार किए जा सकने वाले इन स्प्रे के बारे में।

जानकारी

गुलाबजल से बने फेशियल मिस्ट से लाएं चेहरे पर ग्लो

साम्रगी: गुलाबजल 50ml, तीन चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच नींबू का रस, एक खीरा। बनाने का तरीका: इसे बनाते समय खीरे का छिलका उतार कर बारीक काट लें और ब्लेंडर में पीस लें। चाय वाली छन्नी में खीरे का पेस्ट छानकर रस निकाल लें। इस रस को एक बाउल में डाल लें। इसमें गुलाबजल, नींबू का रस और असेंशियल ऑयल मिला लें। इस पेस्ट को चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं और एयर टाइट स्प्रे बाॅटल में भरकर रख लें।

उपयोग

इस्तेमाल करने का तरीका

सर्दियों में फेशियल मिस्ट चेहरे पर लगाने से पहले स्प्रे बाॅटल को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। उसके बाद 2-3 बार चेहरे पर स्प्रे करें और फिर टिशू पेपर की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद फिर चेहरे पर 2-3 बार फेशियल मिस्ट का स्प्रे करें। अब आप देखेंगे कि एक मिनट बाद आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा और यह चमक लम्बे समय तक बनी रहेगी।

बचाव

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

गुलाबजल और नींबू से बना फेशियल मिस्ट आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो लाता है। हालांकि, चेहरे की अच्छी तरह सफाई और धूल कड़ों को हटाने के लिए दिन में कम से कम एक बार फेसवाॅश से चेहरा धोना जरूरी है। इसके अलावा यह भी ध्यान रखना होगा कि कई दिनों तक न नहाने से भी आपको कई तरह की त्वचा से सबंधित बीमारियां हो सकती हैं। इसी कारण सप्ताह में कम से कम 3-4 दिन जरूर नहाना चाहिए।