अगर अपने मोहल्ले की लड़की से हो जाए प्यार, तो अपनाएँ ये तरीक़ा
क्या है खबर?
प्यार हर किसी के जीवन में ख़ास होता है। कुछ लोगों का प्यार उनसे दूर रहता है, तो किसी का प्यार उनके काफी क़रीब रहता है।
यानी उन्हें अपने पड़ोस या मोहल्ले की लड़की या लड़के से प्यार हो जाता है।
मोहल्ले की लड़की से प्यार करना गलत नहीं होता है, लेकिन कई बार जाने-अनजाने में कुछ गलतियाँ हो जाती हैं, जिससे घर-परिवार और पड़ोसियों से संबंध ख़राब हो जाते हैं।
इससे बचने के लिए आपको ये उपाय अपनाने चाहिए।
#1
जल्दबाज़ी न करें, रिश्ते को समय दें
कई लड़के ये सोचते हैं कि लड़की तो उनके पड़ोस की ही है, तो उसके साथ उनका पुराना रिश्ता है, लेकिन ऐसा नहीं है। नया रिश्ता बनाने के बाद अचानक से उम्मीद न पालें।
अन्य कपल्स के मुकाबले लोकल कपल्स को ज़्यादा ही उम्मीदें होती हैं। ऐसे में नए रिश्ते को मैच्योर होने के लिए समय दें।
जल्दबाज़ी में कहीं ऐसा न हो कि आपका रिश्ता बनते ही टूट जाए। इसलिए सब्र रखें और धीरे-धीरे आगे बढ़े।
#2
मिलने के लिए तय करें घर से कहीं दूर की जगह
कुछ लड़कों को पड़ोस की लड़की से प्यार होता है, तो वो उससे मिलने के लिए चुपके से उसके घर पहुँच जाते हैं।
ऐसा करने से लड़की को अनकफ़र्टेबल फील होगा और इससे पकड़े जाने का भी काफ़ी डर होता है।
इसलिए आप ऐसी गलती करने से बचें और जब भी मिलना हो, तो घर से दूर किसी जगह का चुनाव करें।
इससे आप पकड़े भी नहीं जाएँगे और आप दोनों को खुलकर बात करने का मौका भी मिल जाएगा।
#3
तय करें रिश्ते का गोल
रिश्ता पड़ोस की लड़की से हो या दूर की लड़की से, आपको पहले ही अपने रिश्ते का गोल तय कर लेना चाहिए।
यानी आप एक मज़बूत रिश्ता चाहते हैं या केवल एक-दूसरे के साथ टाईम-पास कर रहे हैं।
अगर आपका रिश्ता टाईम-पास का है, तो बेहतर यही होगा कि आप दोनों अपने रिश्ते को सीमित रखें।
इसलिए रिश्ता बनते ही पहले अपने रिश्ते का गोल तय कर लें, नहीं तो इसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
#4
अपने रिश्ते के बारे में किससे बात करें?
भले ही आज ज़माना काफ़ी आगे बढ़ गया हो, लेकिन प्यार की बात आते ही कई लोग इसkके ख़िलाफ़ हो जाते हैं।
ऐसे में अगर आपने अपने पड़ोस वाले प्यार के बारे में किसी को बिना सोचे-समझे बता दिया तो दोनों परिवारों के बीच संबंध ख़राब हो सकते हैं।
इसलिए, पहले तय करें कि आपको रिश्ता जीवनभर रखना है या नहीं। इसके बारे में आपस में बात करें उसके बाद ही अपने रिश्ते के बारे में परिवारवालों को बताएँ।
#5
अपने रिश्ते को अहमियत दें और प्रेमिका का सम्मान करें
भले ही आपकी प्रेमिका पड़ोस की ही क्यों न हो, आपको उसका सम्मान करना चाहिए। आप दोनों क़िस्मत वाले हैं कि एक-दूसरे को हर समय देखने का मौका मिल रहा है।
कई बार ज़्यादा मिलने की वजह से लोगों को रिश्ते की कद्र नहीं होती है। ऐसा आप भूलकर भी न करें और अपनी प्रेमिका को सम्मान दें और अपने रिश्ते को अहमियत दें।
ऐसा न करने पर आपका रिश्ता कुछ दिनों में कमज़ोर होकर टूट सकता है।