मकर संक्रांति: त्योहार पर बच्चों के लिए घर पर ऐसे तैयार करें पतंग
मकर संक्रांति का त्योहार पौष मास की उस तिथि को मनाया जाता है जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। इस साल यह त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर कई शहरों में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाने की परंपरा है, इसलिए इसे पतंग पर्व भी कहा जाता है। इस दिन पतंग उड़ाने के लिए बच्चे भी बहुत उत्साहित रहते हैं। आइए आज बच्चों के लिए घर पर पतंग बनाने का तरीका जानते हैं।
अखबार की पतंग
सबसे पहले अखबार की शीट की लंबाई के अनुसार बांस की दो डंडी काट लें। अब डोरी की मदद से डंडियों को क्रॉस की तरह आपस में मजबूती से बांध लें और फिर डंडियों के चारों कोनों को भी डोरी से बांधें। अब अखबार की शीट को डंडियों से बने फ्रेम के ऊपर रखकर पतंग के किनारों को धागे के ऊपर मोड़कर चिपका दें और फिर बीच में एक लंबी डोरी बांध दें।
यार्न की पतंग
सबसे पहले कागज की एक शीट को दो हिस्सों में मोड़ दें। अब इस कागज पर दो बिंदुओं को मापें, एक बिंदु ढाई इंच पर और दूसरा बिंदु साढ़े तीन इंच पर लगाना होगा। इसके बाद कागज के दो कोनों को लेकर पहले बिंदु पर स्टेपल कर दें। अब दूसरे बिंदु पर एक छोटा सा छेद करें और इस छेद के जरिये धागे का एक टुकड़ा बांध दें। आपकी यार्न की पतंग तैयार है।
पेपर बैग की पतंग
सबसे पहले पेपर बैग को 12*16 इंच में काटकर हॉफ हॉरिजॉन्टल तरीक से मोड़ दें। अब बंद किनारे की तरफ से चार इंच मापकर वहां निशान लगाएं और फिर खुले और लंबे किनारे से भी चार इंच मापें। दोनों की एक सीधी लाइन मार्क करके कट कर लें। अब पतंग को खोलकर 12 इंच की डंडियों को चार इंच वाले निशान पर चिपका दें। डोरी को पतंग के सिरे से जोड़ दें और अंत में एक लंबी डोरी बांधें।
पेपर प्लेट की पतंग
सबसे पहले एक पेपर प्लेट के बीच का हिस्सा काटकर टेप से प्लेट के एक सिरे पर रिबन चिपकाएं। अब प्लेट के दूसरे साइड पर एक गोल लकड़ी का इस्तेमाल करके छेद करें और फिर लकड़ी को वहीं फंसा दें। लकड़ी को अच्छे से फंसाने के लिए इसके आगे और पीछे डक्ट टेप का इस्तेमाल करें। इसके बाद बच्चे को लकड़ी पकड़कर पतंग उड़ाने के लिए दौड़ने के लिए कहें।
घर पर पतंग बनाने के आसान टिप्स
अगर आपको लकड़ी या बांस की डंडी नहीं मिल रही है तो इसकी जगह आप झाड़ू की सींक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पतंग को मजबूत बनाने के लिए आपको बस एक सींक की जगह दो सींक का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा अखबार हल्के होते हैं, जो जल्दी फट सकते हैं, इसलिए इनकी जगह आप बड़े आकार की पॉलीथीन से भी पतंग तैयार कर सकते हैं, जो लंबे समय तक चलेगी।