दुनिया की पांच सबसे महंगी जींस, जानिए कितनी है कीमत
जींस को पैंट के रूप में शुरू किया गया था, जो श्रमिकों के पहनने के लिए बनाई गई थी, ताकि वे जल्दी न फटें। जो जींस श्रमिकों के लिए बनाए गए थे, आज वो जींस श्रमिक खरीद भी नहीं सकता है। आजकल जींस पहले से कहीं ज़्यादा प्रसिद्ध हो गए हैं। सामान्य तौर पर एक जींस 500 रुपये से लेकर 10,000 तक में आ जाती है, लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी जींस हैं, जिनकी कीमत बहुत ज़्यादा है।
APO जींस: कीमत 2.9 लाख रुपये
एक APO जींस की कीमत 4,000 डॉलर (लगभग 2.9 लाख रुपये) है। यह जींस इसलिए इतनी महंगी है, क्योंकि इसे ग्राहक की प्राथमिकताओं के हिसाब से बनाया जाता है। इसकी लागत इसलिए भी ज़्यादा होती है, क्योंकि इसमें कुछ महंगी चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है। इस जींस की जेब रेशम से और बटन सोने, चाँदी या प्लेटिनम से बनाए जाते हैं। यही वजह है कि यह जींस बहुत ज़्यादा महंगी है।
एस्काडा कस्टम मेड जींस: कीमत 7 लाख रुपये
APO जींस की तरह ही एस्काडा भी अपने ग्राहकों के लिए कस्टम मेड जींस बनाती है। इसका मतलब है कि आप जैसा चाहते हैं, अपने जींस को वैसा ही बनवा सकते हैं। आप जींस पर कढ़ाई करवा सकते हैं और कई दूसरे बदलाव भी करवा सकते हैं। एक बार किसी ने एस्काडा जींस के लिए ऑर्डर दिया था, तो उसे स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ सौंपा गया था, जिसकी कीमत 10,000 डॉलर (लगभग 7 लाख रुपये) थी।
लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी जींस: कीमत 43 लाख रुपये
तकनीकी रूप से लेवी स्ट्रॉस कंपनी ने 19वीं शताब्दी में अपनी जींस को बनाने के लिए इतना खर्च नहीं किया होगा। उस समय उनकी जींस बहुत सामान्य हुआ करती थीं, लेकिन समय के साथ कंपनी ने अपनी जींस को महंगा बनाना शुरू कर दिया। हालांकि, आज भी लेवी स्ट्रॉस की जींस 3,000 रुपये में मिल जाती है, लेकिन 19वीं शताब्दी की जींस, विभिन्न नीलामियों में 46,000-60,000 डॉलर (33-43 लाख रुपये) के बीच बेची गई थी।
डसॉल्ट अपैरल ट्रैश्ड डेनिम: कीमत 1.8 करोड़ रुपये
डसॉल्ट जींस को बनाने के लिए काफ़ी मेहनत, खर्च और समय लगता है। इसकी प्रत्येक जींस को फ़ैशनेबल और खास बनाने के लिए बेचने से पहले कम-से-कम 13 बार धोया जाया है। इसके बाद उसे एक डायमंड, दो रूबी और गुलाबी सोने एवं सफेद सोने से सजाया जाता है। यही वजह है कि इस जींस की कीमत बहुत ज़्यादा हो जाती है। इसकी एक जींस की कीमत 2 लाख 50 हजार डॉलर (लगभग 1.8 करोड़ रुपये) तक होती है।
सीक्रेट सर्कस: कीमत 9.3 करोड़ रुपये
जो लोग यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि 13 लाख डॉलर (लगभग 9.3 करोड़ रुपये) की जींस कैसी दिखती है, वो सीक्रेट सर्कस की जींस को देख सकते हैं। सीक्रेट जींस देखने में बहुत ही ख़ूबसूरत होती है और इन्हें बनाने में काफ़ी मेहनत और समय भी लगता है। इस जींस में आगे और पीछे कई डायमंड लगाए जाते हैं। ख़ास तरह से बनाए जाने और डायमंड की वजह से यह जींस सबसे महंगी जींस बन जाती है।