केमिकल वाली चीजों से है परहेज तो घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल फेशवॉश
चेहरे से धूल, मिट्टी और ऑयल हटाने के लिए अधिकतर लोग फेसवाॅश का उपयोग करते हैं। लेकिन इनमें केमिकल होने के कारण इससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है। यदि आप केमिकल युक्त चीजों से बने फेसवाॅश से बचना चाहते हैं तो नेचुरल तरीके से बनने वाले फेसवाॅश का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा को पोषक तत्व मिलने के साथ-साथ चेहरे की खूबसूरती भी बनी रहेगी। तो आइए जानें घरेलू तरीके से बनने वाले फेसवाॅश के बारे में।
पुदीने और खीरे से बना फेसवाॅश
चेहरे को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए दही, खीरे और पुदीने की पत्तियों से घर पर फेसवाॅश बनाएं। दही के पोषक तत्व चेहरे को नमी देते हैं और पुदीने से ताजगी बनी रहती है। दही और खीरे का फेसवाॅश बनाने के लिए दोनों को अच्छे से मिलाएं। फिर इसमें पुदीने की पत्तियों को पीस कर मिक्स करें। पेस्ट तैयार होने पर चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें। इसे दिन में एक बार लगाने से त्वचा पर असर दिखेगा।
अनानास से बना फेसवाॅश
अनानास स्वाद, सेहत और त्वचा के लिए फायदेमंद है। अनानास से फेसवाॅश बनाने के लिए सबसे पहले दो टुकड़ों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाएं। फिर इस पेस्ट को अच्छी तरह मैश करने के बाद चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर पानी से मुंह धो लें। आप देखेंगे कि त्वचा पहले से ग्लो कर रही है।
स्ट्राॅबेरी से बनाएं फेसवाॅश
अनानास की तरह स्ट्राॅबेरी भी सेहत और त्वचा दोनों के लिए लाभदायक हैं। स्ट्राॅबेरी में एंजाइम्स होते हैं जो त्वचा में धूल-मिट्टी के कणों को हटाते हैं। इसलिए घर पर बाॅडी वाॅश, स्क्रब और फेस मास्क बनाएं। स्ट्राॅबेरी फेस वाॅश बनाने के लिए 4-5 स्ट्राॅबेरी बाउल में डालें और अच्छे से मैश करें। फिर इसमें थोड़ा गुलाबजल मिक्स कर लें। पेस्ट तैयार होने पर चेहरे पर 8-10 मिनट के लिए लगाकर छोड़े और बाद में चेहरा धो लें।
शहद से बना फेसवाॅश
शहद का इस्तेमाल खाने के अवाला चेहरे पर लगाने के लिए भी किया जाता है। ये औषधि के रूप में भी उपयोग होता है। शहद से फेसवाॅश बनाने के लिए तीन चम्मच शहद, एक चम्मच नारियल तेल, एक चम्मच कैस्टाइल पेय साबुन और 5-8 बूंदे खुशबू वाले तेल की लें। अब सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्रियों को डाल कर मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को एक बोतल में डाल लें। इसे अब मुंह धोने के लिए प्रयोग करें।