दही के इस्तेमाल से चांद सी चमकेगी आपकी त्वचा, जानिये लगाने का तरीका
दही खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ त्वचा की ड्राईनेस भी दूर करता है। दही में पाए जाने वाले विटामिन चेहरे के दाग-धब्बे दूर करते हैं और कुदरती निखार बनाए रखने में मदद करते हैं। दही से बने फेस पैक, स्क्रब और पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और चेहरे की डेड स्किन, मुंहासों की समस्या, आंखों के काले घेरे आदि को दूर करें। तो चलिए जानें दही से बनने वाले फेस पैक के बारे में।
ड्राईनेस दूर करने का तरीका
चेहरे की ड्राईनेस दूर करने के लिए दही का पैक तैयार करें। इसके लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच दही और एक छोटा चम्मच शहद मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से मुंह धो लें। इसके अलावा एक चम्मच दही में नींबू का रस डाल कर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।
मुंहासों को दूर करने के लिए
अक्सर कई महिलाएं मुंहासों की समस्या से परेशान रहती हैं। कुछ महिलाओं के चेहरे पर पीरियड्स के समय मुंहासे निकल आते हैं। इसके लिए दही को मुंहासों के ऊपर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से चेहरा धो लें। इससे मुंहासों में आराम मिलेगा। ओटमील, दही और शहद काे एक बाउल में समान मात्रा में मिलाएं और पेस्ट तैयार करके चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर पानी से धोएं।
चेहरे पर फेशियल जैसे ग्लो के लिए
चेहरे पर फेशियल जैसा निखार लाने के लिए दही का उपयोग करें। इससे चेहरे की डेड स्किन दूर होगी और चेहरे पर चमक आएगी। इसके लिए चेहरे पर हल्के हाथों से दही की मसाज करें। फिर 20 मिनट बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। इसके अलावा एक बाउल में दो चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी डालें। इस पैक को अच्छे से मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर छोड़ दें और फिर चेहरा पानी से धो लें।
आंखों के काले घेरे हटाने के लिए
अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ महिलाओं के चेहरे पर ग्लो रहता है लेकिन आंखों के नीचे काले घेरे नजर आते हैं। इन्हें दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा की टैनिंग और ब्लैक हेड्स दूर होंगे। आंखों के काले घेरे हटाने के लिए कच्चे आलू को छीलकर कस लें। फिर इसमें दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को आंखों के काले घेरों पर 10 मिनट लगाकर छोड़ दें और फिर पानी से चेहरा धो लें।
ऑयली त्वचा के लिए दही का फेस पैक
चेहरे की ऑयली त्वचा साफ करने के लिए एक बाउल में दही और बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें और पेस्ट को फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। पैक को चेहरे से हटाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। फिर पानी से चेहरा धो लें। दही और ओट्स का फेस स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच दही में दो चम्मच ओट्स मिलाएं और चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।