Page Loader
आलिया की त्वचा कैसे दिखती है इतनी चमकदार, जानिए उनकी ख़ूबसूरती का राज

आलिया की त्वचा कैसे दिखती है इतनी चमकदार, जानिए उनकी ख़ूबसूरती का राज

Jun 15, 2019
05:41 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की चुलबुली और ख़ूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट ऐसी अभिनेत्री हैं, जो बिना मेकअप के भी ख़ूबसूरत दिखती हैं। आलिया की ख़ूबसूरती के सिर्फ़ लड़के ही नहीं, बल्कि लड़कियाँ भी दीवानी हैं। कई लड़कियाँ आलिया की ख़ूबसूरती का राज भी जानना चाहती हैं। बता दें कि आलिया अपनी ख़ूबसूरती के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट की बजाय घरेलू नुस्ख़ों पर ज़्यादा भरोसा करती हैं। आइए जानें आलिया की ख़ूबसूरती का आख़िर क्या राज है।

त्वचा

पपीते और संतरे का फेसपैक, मॉइश्चराइजर

आलिया ने एक बार बताया था कि वो रोज़ाना चेहरे पर पपीते, शहद और संतरे का फेसपैक लगाती हैं, जिससे उनकी त्वचा को पोषण मिलता है। चेहरा धोने के बाद आलिया मॉइश्चराइजर ज़रूर लगाती हैं, ताकि त्वचा रुखी और बेजान न हो। केवल यही नहीं आलिया कभी सनस्क्रीन लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकलती हैं। दिन में दो बार आलिया गार्नियर के फेसवॉश से फेस क्लींजिंग भी करती हैं।जिससे चेहरा चमकता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

चमकती त्वचा के साथ आलिया

जानकारी

करती हैं चुकंदर के जूस का सेवन

आलिया रोज़ाना दिनभर में 8-9 गिलास पानी पीती हैं, साथ ही नियमित एक गिलास चुकंदर का जूस भी पीती हैं। इससे न केवल शरीर से ज़हरीले तत्व बाहर निकलते हैं, बल्कि बालों को भी पोषण मिलता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

चुकंदर का जूस पीती आलिया

मेकअप

पूरे दिन नहीं लगाती मेकअप, मेकअप रिमूवर के लिए हर्बल वाइप्स

जब आलिया फिल्म की शूटिंग पर नहीं जाती हैं, तो वह बिना मेकअप के ही रहती हैं। वो कम से कम मेकअप इस्तेमाल करना चाहती हैं। पार्टी में जाने के लिए आलिया हैप्पी कलर्स का इस्तेमाल करती हैं। मेकअप लगाने के बाद जब उन्हें उतारने की बारी आती है, तो आलिया इसके लिए नेचुरल हर्बल वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं। उनके अनुसार, इससे त्वचा हल्की महसूस होती है और वो अच्छे से साँस लेती है।

जानकारी

पफी आईज के लिए घरेलू नुस्ख़े

आलिया ने अपने बारे में बताया कि जब वो सुबह उठती हैं, तो उनका फेस काफ़ी पफी दिखता है। ऐसे में वो चेहरे पर बर्फ़ लगाती हैं या फिर मुल्तानी मिट्टी से बने फेसपैक का इस्तेमाल करती हैं।

बाल

बैग में हमेशा रखती हैं ये चीज़ें और बालों के लिए लेती हैं स्पा

आलिया के बैग में भी अन्य लड़कियों की तरह कुछ चीज़ें हर समय रहती हैं। इनमें काजल, लिपबाम, प्राडा परफ़्यूम, हेयरब्रश और च्युइंग गम होता है। उनका कहना है कि ये चीज़ें हर लड़की के बैग में होनी चाहिए। आलिया की त्वचा के साथ-साथ उनके मुलायम और रेशमी बाल भी आकर्षण का केंद्र हैं। बाल रेशमी और मुलायम बने रहें, इसके लिए वो नियमित स्पा लेती हैं। इसके अलावा बालों की देखभाल के लिए ऑयलिंग भी ज़रूरी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आलिया के रेशमी बाल

जानकारी

बाल धोने के बाद ज़रूर लगाती हैं कंडीशनर

बालों को माइल्ड शैंपू से धोने के बाद आलिया कंडीशनर ज़रूर लगाती है। एक दिन के अंतराल पर वो नियमित बाल धोती हैं। जब वो काम पर नहीं होती हैं, तो बालों में किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं।