अपनी गर्लफ्रेंड को खोने से डरते हैं? अपनाएँ ये टिप्स
क्या है खबर?
रिश्ता चाहे पति-पत्नी का हो या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का दोनों ही विश्वास की डोर पर टिका रहता है। जिस दिन ये डोर कमज़ोर होती है, उस दिन रिश्ता टूट जाता है।
कई बार रिश्ता टूटने की दूसरी वजहें भी होती हैं, जिसकी वजह से लड़के हमेशा परेशान रहते हैं।
भले ही कुछ लड़के अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार हों, लेकिन उनमें भी गर्लफ्रेंड को खोने का डर रहता है।
अगर आप भी उन्ही में से हैं, तो ये टिप्स ज़रूर अपनाएँ।
#1
प्यार के साथ-साथ करियर के लिए भी ईमानदार बनें
रिश्ते को लेकर दिवानपन सही है, लेकिन कभी-कभी उसके लिए पागल बनना सही नहीं होता है। अगर आप ख़ुशहाल लव लाइफ़ चाहते हैं, तो ऐसी आदतों से बचें।
अगर आप चाहते हैं कि आप अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करें, तो केवल प्यार से काम नहीं चलेगा, उसके लिए आपको एक बेहतर करियर भी बनाना होगा।
अगर आप अपने प्यार के साथ-साथ करियर के लिए भी ईमानदार बने रहेंगे, तो आपकी गर्लफ्रेंड आपको छोड़कर कभी नहीं जाएगी।
#2
रिश्ते में उम्मीद बनाए रखें
सही कहते हैं कि इंसान हर चीज़ के बगैर जीवित रह सकता है, लेकिन जिस दिन उसकी उम्मीद टूट जाती है, वो उसी पल मर जाता है।
अगर आप रिश्ते में कोई उम्मीद नहीं रखेंगे, तो वो भी जल्द ही टूट जाएगा।
ऐसे में अगर अपना रिश्ता बचाना हो, तो बुरे से बुरे समय में भी उम्मीद बनाए रखनी चाहिए।
ये बात आपकी पार्टनर को भी समझ में आनी चाहिए, जिससे वो भी रिश्ते को लेकर उम्मीद बनाए रखे।
#3
अपनी गर्लफ्रेंड को सम्मान दें
भले ही आपको अपने पार्टनर में रब दिखता हो, लेकिन उसके लिए पागल बनकर घूमने की ज़रूरत नहीं है।
जिस दिन आप पागल बनकर केवल उसके प्रीम में डूब जाएँगे, आपका किसी और काम में मन नहीं लगेगा।
इसके अलावा प्रेम के रिश्ते में जितनी ज़रूरत प्रेम की होती है, उतनी ही ज़रूरत सम्मान की भी होती है।
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार के साथ-साथ सम्मान भी देंगे, तो आपका रिश्ता कभी नहीं टूटेगा।
#4
अपनी क्रिएटिविटी को ख़त्म न करें
कोई भी लड़की, लड़कों की सूरत, हेयरस्टाइल और ड्रेस देखकर प्यार नहीं करती है, बल्कि लड़कों की कुछ ख़ास बातें होती हैं, जो लड़कियों को आकर्षित करती हैं।
व्यवहार, ज़िम्मेदार, आशावादी और ईमानदार लड़कों को हर लड़की पसंद करती है। इसके अलावा लड़कों की क्रिएटिविटी भी लड़कियों को आकर्षित करती है।
आपके अंदर भी कोई ऐसी बात होगी, जिसकी वजह से आपकी गर्लफ्रेंड आपको पसंद करती है। उस क्रिएटिविटी को कभी ख़त्म न होने दें।
#5
ख़ुद को संभालना सीखें
पुरानी कहावत है कि जो ख़ुद को ही संभाल नहीं सकता है वो घर-परिवार, बीबी-बच्चों को क्या संभालेगा।
हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन उससे घबराने की बजाय ज़िम्मेदार बनें और ख़ुद को संभालें।
अगर आप सही रहेंगे, तभी बुरी से बुरी परिस्थिति का सामना कर पाएँगे।
अगर आपके अंदर ये गुण होगा, तो आपकी गर्लफ्रेंड आपको जीवन में कभी छोड़कर नहीं जाएगी और आपका जीवन उसके साथ ख़ुशी-ख़ुशी बीतेगा।