छुट्टियों बिताने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 भारतीय जगहें, होगा सुकून भरा अहसास
त्योहारों का मौसम आ चुका है और ऐसे समय में नौकरी करने वाले लोगों की छुट्टियां होती हैं। इस मौके पर आप अपनी रोजमर्रा की परेशानियों से थोड़ा ब्रेक लेकर कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको ट्रेवल टिप्स में छुट्टियों में घूमने के लिए भारत के 5 खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं। यहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जाकर कुछ वक्त सुकून के बिता सकते हैं।
श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को 'धरती पर स्वर्ग' के रूप में जाना जाता है। झेलम नदी के तट पर स्थित श्रीनगर प्राकृतिक स्थलों का अनूठा दृश्य पेश करता है। यह पर्यटन स्थल अपनी प्राकृतिक नजारों के अलावा डल झील की वजह से भी पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां पर्यटक हाउस बोट को किराए पर लेकर पूरी डल झील की यात्रा का लुत्फ ले सकते हैं। त्योहारी सीजन में दोस्तों या परिवार के साथ यहां जाने की योजना जरूर बनाएं।
वाराणसी
उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी एक खूबसूरत और धार्मिक शहर है, जो आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने और शांति से अपनी छुट्टियां बिताने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यह पर्यटन स्थल गंगा नदी, कई विशाल मंदिरों और प्राचीन घाटों के लिए प्रसिद्ध है और त्योहारी सीजन में इनका रुख करना अधिक आनंदमय हो सकता है। यहां की संस्कृति और इतिहास के कारण भारतीय यात्रियों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी यहां आना काफी पसंद करते हैं।
चंडीगढ़
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ की आधुनिक वास्तुकला और खूबसूरत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। यह देश का नियोजित शहर माना जाता है, इसलिए इसे 'द ब्यूटीफुल सिटी' भी कहा जाता है। आप यहां रॉक गार्डन, सुखना लेक, शांति कुंज, मोरनी हिल्स, छतबीर चिड़ियाघर, बटरफ्लाई पार्क और नेचर पार्क आदि जगहों की सैर करके अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां पर पंजाबी व्यंजनों का स्वाद और सांस्कृतिक उत्सवों का आनंद जरूर लें।
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग एक बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है, जहां की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। यहां आपके लिए बहुत कुछ है, जो आपके छुट्टियों का अनुभव बेहतरीन बना देगा। यहां आकर आप टाईगर हिल, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, ऑब्जर्वेटरी हिल, सक्या मठ, बतासिया लूप, हेप्पी वैली टी स्टेट, घूम, जापानी मंदिर, सिंहलीला नेशनल पार्क आदि जगहों की सैर करके अपनी यात्रा को आनंदमय बना सकते हैं।
विशाखापट्टनम
विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश का एक प्रसिद्ध बंदरगाह शहर है, जिसे विजाग के नाम से भी जाना जाता है। यह तटीय शहर सुंदर पहाड़ियों के बीचों-बीच स्थित है, जिसके पूर्वी ओर बंगाल की खाड़ी स्थित है। यहां आकर आप विशाखापट्टनम के समृद्ध इतिहास और संस्कृति, हरे-भरे परिदृश्यों, समुद्री किनारों और खूबसूरत पहाड़ियों से संबंधित पर्यटक स्थलों की सैर करके अपनी यात्रा का लुत्फ ले सकते हैं।