Page Loader
जोमैटो ने 'लगान के कचरा' को लेकर बनाया विज्ञापन, विवाद के बाद वापस लिया
जोमैटो ने कचरा वाले विज्ञापन को वापस लिया (तस्वीर: ट्विटर/@Profdilipmandal)

जोमैटो ने 'लगान के कचरा' को लेकर बनाया विज्ञापन, विवाद के बाद वापस लिया

लेखन गजेंद्र
Jun 08, 2023
02:06 pm

क्या है खबर?

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने विश्व पर्यावरण दिवस पर 'लगान' फिल्म के एक चरित्र 'कचरा' को लेकर विज्ञापन बनाया तो सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। कंपनी ने खेद जताते हुए विज्ञापन वापस ले लिया है। विज्ञापन में कलाकार आदित्य लखिया को 'कचरा' के रूप में दिखाया गया है। उन्होंने लगान फिल्म में दलित व्यक्ति 'कचरा' का किरदार निभाया था। इस विज्ञापन को जातिवादी बताकर इसका विरोध किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर 'बायकॉट जोमैटो' अभियान चलाया गया।

विवाद

क्या है मामला?

आशुतोष गोवारिकर की 2001 में आई आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लगान' में 'कचरा' नाम के दलित किरदार को दिखाया गया था और उसका नाम 'कचरा' होने पर पहले भी आपत्ति जताई गई थी। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जोमैटो ने फिल्म के कलाकार लखिया को विज्ञापन में भी 'कचरा' के रूप में दिखाते हुए बेकार तौलिया, गमला, मेज और लैम्प के रूप में दिखाया है। जोमैटो ने विरोध बढ़ने के बाद माफी मांगते हुए विज्ञापन को हटा दिया।

ट्विटर पोस्ट

देखें जोमैटो के विज्ञापन की कुछ तस्वीरें