सिख का भेष बनाकर पंजाब में छिपा है आतंकी जाकिर मूसा, हाई अलर्ट जारी
आतंकवादी जाकिर मूसा के पंजाब में छिपे होने की सूचना है। यह सूचना आते ही राज्य के भठिंडा और फिरोजपुर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूसा सिख के भेष में पगड़ी पहने इन इलाकों में छिपा हो सकता है। मूसा जम्मू-कश्मीर के आतंकी संगठन अंसार गजावत-उल-हिंद का सरगना है, जिसके तार जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। पंजाब में उसके छिपे होने की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में जुट गई हैं।
दोनों जिलों में लगाए गए मूसा के पोस्टर
सुरक्षा बलों को रेलवे स्टेशन जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया गया है और ये हर आने-जाने वाले पर नजर रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मूसा को पंजाब के बारे में काफी जानकारी है और यहां उसके परिचित भी हो सकते हैं। पुलिस ने भठिंडा और फिरोजपुर जिलों में लोगों को जागरूक और सचेत रखने के लिए कई जगहों पर मूसा की फोटो वाले पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टर में मूसा एक सिख के भेष में है।
पिछले महीने अमृतसर में देखा गया था मूसा
इससे पहले नवंबर में पंजाब के गुरदासपुर और अमृतसर में मूसा के छिपे होने की जानकारी सामने आने के बाद पोस्टर लगाए गए थे। मूसा पंजाब के मोहाली के एक संस्थान का छात्र था। बाद में वह आतंकी संगठन में शामिल हो गया। हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की 2016 में मौत के बाद मूसा ने उसकी जगह ले ली थी। हाल ही में पंजाब और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में शामिल एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था।
सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ी
पिछले महीने अमृतसर में एक सत्संग भवन पर बम फेंका गया था। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के संबंध पाकिस्तान के कुछ लोगों और खालिस्तान समर्थकों से हैं। इन सबके बीच मूसा के पंजाब में होने की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।