नोएडा: यूट्यूबर निजामुल खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड के भाई की हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के नोएडा में गत गुरुवार को एलिवेटेड रोड पर युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में सेक्टर 63 निवासी मृतक युवक कमल शर्मा (26) की बहन के प्रसिद्ध यूट्यूबर प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप हैं कि कमल को अपनी बहन और आरोपी का रिश्ता पसंद नहीं था। इस पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
आरोपियों ने 27 अक्टूबर को मारी थी कमल को गोली
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) कानून व्यवस्था, लव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सेक्टर 53 निवासी प्रसिद्ध यूट्यूबर निजामुल खान और उसके दो दोस्त अमित गुप्ता और सुमित शर्मा है। उन्होंने बताया कि कमल शर्मा गत 27 अक्टूबर को अपने ऑफिस के लिए रवाना हुआ था। उसी दौरान आरोपियों ने उसका बाइक से पीछा किया और एलिवेटेड रोड पर स्थित इस्कॉन मंदिर के पास उसे गोली मार दी। अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
बाद में हुआ था हत्या का खुलासा
ACP ने बताया कि पुलिस को शुरुआत में यह रोडरेज का मामला लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके गोली लगने की बात सामने आई। इसके बाद मामले में मृतक कमल के चाचा ने थाना सेक्टर-25 में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई। इसमें सामने आया कि प्रेम प्रसंग में कमल द्वारा विरोध किए जाने पर घटना को अंजाम दिया गया था।
निजामुल की साल 2014 में हुई थी कमल की बहन से मुलाकात
ACP ने बताया कि निजामुल और कमल की बहन की मुलाकात एक दोस्त के जरिए साल 2014 में हुई थी। दोनों के बीच 2017 में प्रेम पनपा और परिजनों के विरोध के बावजूद दोनों का रिश्ता चलता रहा। वारदात से करीब 10 दिन पहले कमल ने इस रिश्ते को लेकर नाराजगी जताई थी और उसका मोबाइल फोन तोड़ डाला था। इससे निजामुल अपनी प्रेमिका से बात नहीं कर पा रहा था। इसके बाद उसने वारदात की योजना बनाई थी।
निजामुल के यूट्यूब पर हैं 10 लाख सब्सक्राइबर
ACP ने बताया कि निजामुल यूट्यूब चैनल चलाता है और उसके करीब 10 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह अपने चैलन पर बाइक स्टंट के वीडियो अपलोड करता है और इसके जरिए हर महीने करी 80,000 रुपये तक की कमाई करता है। उसके कुछ वीडियोज पर 85 लाख से भी ज्यादा व्यूज आए हैं। उसके चैनल पर अपलोड किए गए सभी वीडियोज के लाखों व्यूज होते हैं। उसकी इसी खूबी की वजह से कमल की बहन उसके प्यार में पड़ गई थी।
पुलिस वारदात में बहन की मिलीभगत की भी कर रही है जांच
ACP ने बताया कि आरोपी निजामुल ने वारदात के लिए अन्य दो अन्य साथियों को पैसे दिए थे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या कमल की बहन को घटना के संबंध में पहले से जानकारी थी और क्या वह भी इस योजना में शामिल थी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है और जल्द ही चार्जशीट पेश की जाएगी।