मेरठ: युवक को गर्दन से मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटा, 15 किलोमीटर तक बनी खून की लकीर
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बर्बरता का रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है।
मंगलवार को यहां अज्ञात लोगों ने एक 21 वर्षीय युवक को गर्दन से मोटरसाइकिल से बांधकर 15 किलोमीटर तक घसीटा।
इस दौरान 15 किलोमीटर तक खून की लकीर बन गई।
मृतक को गोली भी मारी गई थी। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि गोली उसे घसीटने से पहले मारी गई या बाद में।
हत्या की वजह भी अभी तक सामने नहीं आई है।
घटनाक्रम
घसीटे जाने से गायब हुआ बायां पैर
मृतक का नाम मुकुल कुमार बताया जा रहा है।
धीरखेड़ा गांव के नजदीक एक निर्माणाधीन अंडरपास के पास वहां से गुजर रहे लोगों ने उसके बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव को देखा और पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस को उसके शव पर एक गोली का निशान मिला और लंबी दूरी तक खींचे जाने के कारण उसका बायां पैर गायब हो गया था।
पुलिस ने घसीटे जाने से पहले मुकुल को गोली मारे जाने की आशंका जताई है।
बयान
15 किलोमीटर तक खून की लकीर का पीछा कर शव तक पहुंची पुलिस
मेरठ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया, "मुकुल के चेहरे और सिर पर कई घाव थे। बायां पैर गायब था और दूसरा पैर बुरी तरह क्षत-विक्षत था। हमने खून से बनी लकीर का 15 किलोमीटर तक हापुड़ जिले के मंडी इलाके के नजदीक तक पीछा किया जहां मुकुल अपने परिवार के साथ रहता था।"
उन्होंने कहा कि शव को काफी लंबी दूरी तक घसीटने के बाद खरखोडा इलाके में फेंका गया और वहां एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
जांच
एक दिन पहले मुकुल ने उधार ली थी मोटरसाइकिल
घटनास्थल के पास से बरामद मोटरसाइकिल मेरठ के रोहता गांव में रहने वाले सचिन की है।
पुलिस के अनुसार, मुकुल ने एक दिन पहले ही सचिन से मोटरसाइकिल उधार ली थी।
पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है, लेकिन हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
SP पांडे ने कहा, "अगर अपराधियों का इरादा लूटपाट का होता तो वह मोटरसाइकल वहां नहीं छोड़ते। हो सकता है कि मुकुल का उसके दोस्तों से कोई विवाद हुआ हो।"
जानकारी
कॉल डिटेल्स की हो रही जांच
मामले में किसी दोस्त या जानकार के शामिल होने के नजरिए से मुकुल की कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। पांडे ने कहा, "हम कॉल डीटेल्स खंगाल रहे हैं जिससे चीजें साफ हो सकती हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ और जानकारी मिलेगी।"
परिजनों का बयान
स्वभाव से शर्मीला था मुकुल, किसी से नहीं थी दुश्मनी
परिजनों के अनुसार, मुकुल स्वभाव से काफी शर्मीला था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
मुकुल के चाचा आजाद वीर के अनुसार, "मुकुल ने पिछले साल ही 12वीं पास किया है। वह हापुड़ में अपनी मां और बड़े भाई के साथ रहता था। वह काफी शांत स्वभाव का था और कभी किसी झगड़े-फसाद में नहीं उलझा। यहां तक कि उसके परिवार की भी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।"