जानें कैसे दिल्ली में आतंकी संगठन के नाम पर Wi-Fi नेटवर्क होने से मचा हड़कंप

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच दिल्ली में एक Wi-Fi के नाम ने आसपास के लोगों में हलचल पैदा कर दी। Wi-Fi का नाम लोगों को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ने के लिए कह रहा था। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि एक शख्स ने अपने Wi-Fi का ऐसा नाम केवल इसलिए रखा था क्योंकि पहले उससे कई लोग कनेक्ट हो जाते थे। आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।
दरअसल, इस Wi-Fi का नाम 'जॉइन हिजबुल मुजाहिदीन' था। हिजबुल एक आतंकी संगठन है। Wi-Fi का ऐसा खतरनाक नाम होने के बारे में पुलिस को एक 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सूचित किया। रविवार रात को जब वह घर आया तो उसने इस खतरनाक नाम को अपने मोबाइल की Wi-Fi लिस्ट में पाया। उससे कहीं गलत तो नहीं पढ़ लिया, यह पुष्टि करने के लिए उसने दोबारा से अपना फोन चेक किया।
गुलशन ने पुलिस को बताया कि उसने 26 नवंबर को अपनी दुकान पर एक Wi-Fi लगवाया था, लेकिन उसे इसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मामला तब सुलझा जब गुलशन के बेटे ने पुलिस का बताया कि बहुत ज्यादा लोगों के Wi-Fi से कनेक्ट करने की समस्या से तंग आकर उसने नेटवर्क का नाम आतंकी संगठन के नाम पर रखा था। पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और केवल Wi-Fi का नाम बदलने को कहा।
उसने तुरंत पुलिस को फोन करके मामले के बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके दावे को सही पाया। साइबर विभाग की मदद से पुलिस ने इलाके में सक्रिय Wi-Fi की लिस्ट बनाई और घरों में छानबीन की। पुलिस ने स्थानीय इंटरनेट प्रोवाइडर से भी यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की कि यह Wi-Fi किसने नाम हो सकता है। इसी बीच उन्होंने फोन की दुकान चलाने वाले गुलशन तिवारी (60 साल) से संपर्क किया।