राजस्थान: बाडमेर में दरिंगदगी की इंतेहा, युवक के निजी अंग में डाला सरिया
क्या है खबर?
राजस्थान के कांग्रेस शासित राज में कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। अपराधी खुलेआम वारदातें कर रहे हैं। गत दिनों नागौर में एक दलित युवक के साथ हुई प्रताड़ना का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब बाड़मेर से दरिंदगी की इंतेहा पार कर देने वाली वारदात सामने आ गई।
इसमें तीन आरोपियों ने चोरी के आरोप में एक 23 वर्षीय मुस्लिम युवक की न केवल जमकर पिटाई, बल्कि उसके निजी अंग में सरिया भी घुसेड़ दिया।
प्रकरण
वीडियो सामने आने के बाद भाई ने दर्ज कराया मामला
बाडमेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि घटना 29 जनवरी की है। वारदात के बाद पीड़ित मोहम्मद ने परिजनों को कुछ नहीं बताया था। गत गुरुवार को घटना का वीडियो सामने आने के बाद तिरसिंगड़ी गांव निवासी पीडि़त के भाई मुराद खान ने मामला दर्ज कराया।
पीडि़त के भाई ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके भाई को घटना के संबंध में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
घटनाक्रम
अपहरण कर किया होटल के कमरे में कैद
प्रताड़ित युवक के भाई ने पुलिस ने बताया कि गत 29 जनवरी को आरोपी मोती सिंह, भरत सिंह और हिंगलाज सिंह ने उसके भाई को गांव के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर मिलने के लिए बुलाया था।
आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे एक होटल में ले जाकर बंधक बना लिया। वहां उससे जमकर मारपीट की गई और उसके निजी अंग में लोहे का सरिया डाल दिया। आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था।
बयान
पीड़ित को शराब पीने के लिया किया मजबूर
पीड़ित ने अपने भाई को बताया था कि आरोपियों ने उसकी धार्मिक मान्यताओं को तोड़ने के लिए उसे जबरन शराब पीने के लिए मजबूर भी किया था। उन्होंने उसकी जेब में रखे 4,800 रुपये भी निकाल लिए थे।
दावा
आरोपियों ने पीड़ित पर लगाया मोबाइल फोन चुराने का आरोप
बाड़मेर ग्रामीण थानाप्रभारी दीप सिंह ने बताया कि मोती सिंह व हिंगलाज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी भरत सिंह की तलाश जारी है।
मोती सिंह ने आरोप लगाया कि पीड़ित ट्रक ड्राइवर है और नियमित रूप से उसके ढाबे पर आता था। जनवरी में मोहम्मद ने उसका मोबाइल चुरा लिया था, लेकिन वह पकड़ा गया।
इस पर उन्होंने उससे मारपीट की थी। पीड़ित के रिकॉर्डिंग हटाने की मांग करने पर भी उससे मारपीट की गई थी।
रिपोर्ट
पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला
बाड़मेर ग्रामीण थानाप्रभारी दीप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो क्लिप में निजी अंग में सरिया डालने की बात सामने नहीं आई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से प्रताड़ना), 365 (अपहरण) तथा 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वारदात के बाद से पीड़ित घर नहीं पहुंचा है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुराना मामला
गत सप्ताह भी सामने आया था दलित युवक से दरिंदगी का वीडियो
राजस्थान के नागौर में भी गत 16 फरवरी को दो दलित युवक बाइक की सर्विस कराने शो रूम पर गए थे। वहां शो रूम के कर्मचारियों ने उन पर पैसे चोरी का आरोप लगाकर पकड़ लिया था।
उस दौरान आरोपियों ने उनकी जमकर पिटाई की थी और एक युवक के निजी अंग में पेट्रोल डालकर पेचकश भी डाल दिया था। उस घटना का भी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था।