
दिल्ली: युवती से दोस्ती के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच को लिया हिरासत में
क्या है खबर?
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक युवती से दोस्ती के कारण एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
युवक ट्यूशन पढ़ाता था और युवती के परिजनों को उसकी दोस्ती पसंद नहीं थी। गत बुधवार को युवती के परिजनों ने युवक को बेरहमी से पीटा।
इस दौरान उसकी पित्ती (स्पलीन) फटने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों सहित पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
प्रकरण
ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बाहर बुलाकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस उपायुक्त (DCP) विजयंत आर्या ने बताया कि मृतक युवक मूलचंद कॉलोनी निवासी राहुल राजपूत (18) है। वह BA द्वितीय वर्ष का छात्र है और बच्चों को अंग्रेजी विषय का ट्यूटशन भी पढ़ाता था।
गत बुधवार रात को उसके चाचा के लड़के गोलू के पास अनजान नंबर से फोन आया था।
उन्होंने अपने बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने राहुल को बाहर बुला लिया। उस दौरान करीब दस लोगों ने उसे गली में ले जाकर बेहरमी से पिटाई कर दी।
मौत
अस्पताल में हुई राहुल की मौत की पुष्टि
DCP आर्या ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उसके परिजनों ने राहुल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मारपीट में उसकी पित्ती फट गई थी।
इससे उसकी मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने एहतियात के तौर पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है।
आरोप
परिजनों ने लगाया युवती के परिजनों पर आरोप
DCP आर्या ने बताया कि राहुल के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी जहांगीपुरी निवासी एक युवती से दोस्ती थी।
युवती के परिजनों यह पसंद नहीं था। मंगलवार को युवती राहुल का कोरोना टेस्ट कराने भी साथ में गई थी।
बुधवार को युवती के भाई और अन्य लोगों ने राहुल की धोखे से हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों को शिकायत थी वो उन्हें बता देते, लेकिन जान से नहीं मारना चाहिए था।
जानकारी
CCTV में कैद हुई घटना
DCP आर्या ने बताया कि मृतक के पिता के आरोपों के बाद क्षेत्र के CCTV की जांच की गई। उसमें वारदात से पहले वहां लोगों के जमा होने की बात सामने हा गई। पुलिस अब अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
कार्रवाई
तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
DCP आर्या ने बताया कि मृतक युवक के पिता संजय की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर युवती का भाई मोहम्मद राज (20), एक रिश्तेदार मानवर हुसैन (20) और उसके तीन अन्य नाबालिग दोस्तों को हिरासत में ले लिया है।
इसके अलावा हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा है। ऐसे में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
डाटा
राहुल की मां ने लगाया मामला दर्ज नहीं करने का आरोप
राहुल की मां रेणुका ने आरोप लगाया कि वारदात के बाद पुलिस ने राहुल के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिलने पर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।