दिल्ली: यमुना का पानी घटते ही मिट्टी और गंदगी से अटे घर, बीमारियों का खतरा
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर घटने के बाद अब गंदगी और नदी की गाद दिखनी शुरू हो गई है। जहां तक पानी पहुंचा, वे इलाके अब मिट्टी और गाद से अटे नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल है, जिसमें यमुना किनारे बसे घर मिट्टी से बुरी तरह अटे हुए नजर आ रहे हैं। यहां मिट्टी में सने लोग साफ-सफाई कर रहे हैं। मिट्टी के साथ-साथ नदी का कचरा भी घरों में घुस गया है।
अब बीमारियों का खतरा
जलस्तर घटने के बाद मिट्टी और गंदगी से बीमारियों की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए। राहत शिविरों में अभी से नेत्र और त्वचा संक्रमण से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। आशंका है कि पानी कम होने पर मच्छरजनित बीमारियां डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ सकता है। बता दें, यमुना रिकॉर्ड 208.60 मीटर तक पहुंच गई थी और अब घटकर 205 के आसपास आ चुकी है।