Page Loader
यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त वोल्वो बस से टकराई कार, आग लगने से 5 लोग जिंदा जले
यमुना एक्सप्रेसवे में बस और कार की टक्कर में 5 की मौत (तस्वीर: एक्स/@AnshRajShankar)

यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त वोल्वो बस से टकराई कार, आग लगने से 5 लोग जिंदा जले

लेखन गजेंद्र
Feb 12, 2024
11:33 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को भीषण हादसा हुआ। यहां एक वोल्वो स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और बीच सड़क पर रुक गई। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त बस से टकरा गई। इसके बाद कार और बस में आग लग गई। हादसे में कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों को सूचित किया, जिन्होंने आग को बुझाया। मृतकों की पहचान नहीं हुई है।

हादसा

बस में बैठे यात्री सुरक्षित बचे

हिंदुस्तान के मुताबिक, हादसा मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 117 के पास हुआ है। हादसे के समय वोल्वो स्लीपर बस आगरा से नोएडा जा रही थी। पुलिस का कहना है कि डिवाइडर से टकराने के बाद बस बीच सड़क पर खड़ी हो गई, जिससे तेज रफ्तार कार बस के डीजल टैंकर से टकरा गई और आग लग गई। कार फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के अंशुल यादव चला रहे थे। वोल्वो बस पर बिहार का नंबर है। जांच जारी है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का खौफनाक वीडियो