विश्व हिंदी सम्मेलन बनेगा हिंदी महाकुंभ, दुनियाभर से लोग जुड़ेंगे- विदेश मंत्री जयशंकर
विश्व हिंदी सम्मेलन के समापन समारोह पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सभी लोग आशांवित हैं कि विश्व हिंदी सम्मेलन हिंदी महाकुंभ बनेगा, जहां दुनियाभर के लोग जुड़ सकेंगे और भाषा के विषय में वैश्विक नेटवर्किंग मंच के भागीदार बनेंगे। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हिंदी को कैसे वैश्विक भाषा बनाएं और यह सम्मेलन एक ऐसा मंच बने जहां हर हिंदी प्रेमी शामिल हो सके।" जयशंकर ने फिजी प्रधानमंत्री सितीवेनी लिगीमामादा राबुका के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
हिंदी और अन्य भाषाओं की शिक्षा की मांग को पूरा करेगा भारत
एस जयशंकर ने सम्मेलन के दौरान बताया कि भारत फिजी की हिंदी, तमिल और अन्य भारतीय भाषाओं की शिक्षा की मांग को पूरा करेगा। उन्होंने कहा, "मुझे पता चला कि फिजी के राष्ट्रपति पर हिंदी फिल्मों का बहुत प्रभाव है।" उन्होंने सुवा में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा दुनिया में जहां भी भारतीय रहते हैं, उनको खुद को मील का पत्थर साबित किया है और वह दोनों देशों (भारत और जहां रहते हैं) के लिए एक संपत्ति हैं।