जोमैटो डिलीवरी एजेंट को बीच सड़क पर चप्पल से मारने लगी महिला, वीडियो वायरल
बारिश हो या धूप, डिलीवरी एजेंट हर मौसम में हमारे लिए खाना लाने को तैयार रहते हैं। ऐसे में हमें भी उनका और उनके काम को सम्मान देना चाहिए। लेकिन डिलीवरी एजेंटों के साथ बहुत बार लोग खराब तरीके से पेश आते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला डिलीवरी पार्टनर को चप्पल से मारते दिख रही है। वायरल वीडियो एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है।
दूसरे का ऑर्डर लेते ही महिला ने डिलीवरी पार्टनर की शुरू कर दी पिटाई
सोशल मीडिया पर वीडियो को @bogas04 ट्विटर हैंडल ने 16 अगस्त को शेयर किया। वीडियो में एक महिला जोमैटो डिलीवरी पार्टनर से किसी दूसरे व्यक्ति का ऑर्डर ले लेती है और फिर बीच सड़क पर डिलीवरी पार्टनर को चप्पल से बेरहमी से पीटने लगती है। घटना के बाद डिलीवरी पार्टनर के आंसू छलक पड़े और उन्हें अपनी नौकरी जाने का डर सताने लगा था। पूरा वीडियो घटनास्थल के पास खड़े एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है।
महिला द्वारा डिलीवरी पार्टनर को पीटने का कारण जानकर हैरान हुए यूजर्स
सोशल मीडिया पर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि महिला ने जोमैटो डिलीवरी पार्टनर को क्यों पीटा, इसका कारण जानकर वह हैरान हैं। दरअसल, डिलीवरी पार्टनर ने महिला से सिर्फ इतना कहा था कि सैंडविच का ऑर्डर किसी दूसरे का है, वह चाहें तो रिसिट से इसका मिलान कर सकती हैं। इस पर महिला ने उसकी नहीं सुनी और उसकी पिटाई करने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही यूजर ने जोमैटो के कस्टमर केयर से संपर्क किया।
देखें घटना का वीडियो
मामले पर जोमैटो ने क्या कहा?
यूजर ने अपने ट्विटर थ्रेड में जोमैटो को टैग करते हुए कहा, 'मुझे ऑर्डर की कोई परवाह नहीं है लेकिन आपके डिलीवरी पार्टनर को कोई पीट रहा है, प्लीज उसकी मदद करें।' इसके बाद जोमैटो ने उन्हें राइडर से बात करने को कहा, लेकिन उन्हें कन्नड़ समझने में दिक्कत आ रही थी। वीडियो वायरल होने पर जोमैटो ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हम अपने डिलीवरी पार्टनर से इस मसले पर संपर्क करके जांच शुरू कर रहे है।'
सोशल मीडिया यूजर्स ने डिलीवरी पार्टनर का किया समर्थन
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कई कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर के सख्त कार्रवाई करना चाहिए।' दूसरे यूजर ने कहा, 'मारपीट के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस आयुक्त को भी टैग करें। निर्दोषों के खिलाफ हिंसा बंद होनी चाहिए।' एक अन्य यूजर ने जोमैटो को टैग करते हुए लिखा, 'महिला खुद दूसरे व्यक्ति का ऑर्डर ले रही। इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। हमें डिलीवरी पार्टनर का समर्थन करना चाहिए।'