Page Loader
राजस्थान: पांच महीनों में 31 बार कोरोना संक्रमित पाई जा चुकी महिला, डॉक्टर हैरान

राजस्थान: पांच महीनों में 31 बार कोरोना संक्रमित पाई जा चुकी महिला, डॉक्टर हैरान

Jan 23, 2021
01:17 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के भरतपुर में कोरोना वायरस के एक मामले ने डॉक्टरों को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, यहां एक 35 वर्षीय महिला में पिछले पांच महीनों में 31 बार कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान महिला के 17 RT-PCR और 14 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं और सभी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। आमतौर पर माना जाता है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति 14 दिनों में ठीक हो जाता है।

कोरोना वायरस

किसी भी प्रकार की दवा से ठीक नहीं हो रही महिला

महिला का नाम सरला देवी बताया जा रहा है और वह पिछले साल अगस्त से भरतपुर के अपना आश्रम में रह रही हैं। अगस्त में आश्रम में आने के कारण उन्हें नियमों के तहत आइसोलेशन में रखा गया था। 4 सितंबर को सरला का पहला कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से सरला को आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एलोपैथिक दवाएं दी जा रही हैं, लेकिन वो कोरोना से ठीक नहीं सकी हैं।

भरतपुर

महिला की सेहत ठीक

आश्रम से जुड़े डॉक्टर बीएम भारद्वाज ने बताया कि हर बार टेस्ट में सरला की रिपोर्ट पॉजीटिव आती हैं, लेकिन इसी दौरान उनका 7-8 किलो वजन बढ़ गया है। जब वो आश्रम में आई थीं, तब उनकी सेहत बहुत नाजुक थी और वो खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं। भारद्वाज ने कहा, "फिलहाल उनकी सेहत ठीक है और वो तंदरुस्त दिख रही हैं, लेकिन कोरोना नेगेटिव न होने के कारण हम चिंतित हैं।"

कोरोना वायरस

कमजोर इम्युनिटी के कारण ठीक नहीं हो पा रही महिला- डॉक्टर

भारद्वाज ने बताया, "हमने भरतपुर के स्वास्थ्य अधिकारियों और जयपुर से सवाई मान सिंह अस्पताल से भी डॉक्टरों को बुलाकर यह मामला दिखाया है। यहां आए डॉक्टरों का कहना है कि महिला की इम्युनिटी बहुत कमजोर हैं। शायद इसी वजह से उनके कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट लगातार पॉजीटिव आ रही है। भारद्वाज के अनुसार, महिला का 7 जनवरी को आखिरी बार कोरोना टेस्ट किया गया था और फिलहाल वो आइसोलेशन में रह रही है।

बयान

महिला में कोरोना के कोई लक्षण नहीं- डॉक्टर

इस मामले के बारे में बताते हुए भरतपुर के मुख्य मेडिकल और स्वास्थ्य अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि महिला पूरी तरह स्वस्थ है और उसमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत, 10 दिनों से कोई लक्षण न दिखाने वाले व्यक्ति को सामान्य समझा जाना चाहिए। कई बार मृत वायरस पेट या इंटेस्टाइन में रह जाता है, जिससे टेस्ट की रिपोर्ट्स पॉजीटिव आती रहती हैं, लेकिन यह वायरस आगे नहीं फैलता।

जानकारी

राजस्थान में महामारी के कुल कितने मामले?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राजस्थान में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 3.16 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,719 सक्रिय मामले हैं, 3,09,807 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं और 2,756 की मौत हुई है।

कोरोना वायरस

देशभर में कुल कितने मामले?

अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,256 नए मामले सामने आए और 152 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,06,39,684 हो गई है। इनमें से 1,53,184 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,85,62 हो गई है। संक्रमितों के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।