Page Loader
महिला यात्री ने रेलवे के खाने को बताया 'जेल का खाना', शेयर की तस्वीर
महिला यात्री ने रेलवे के खाने को जेल जैसा बताकर ट्वीट किया (तस्वीर: ट्विटर/@thisisbhumika)

महिला यात्री ने रेलवे के खाने को बताया 'जेल का खाना', शेयर की तस्वीर

लेखन गजेंद्र
Feb 13, 2023
07:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय रेलवे में भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की ओर से परोसे जाने वाले खाने की एक महिला यात्री ने शिकायत की है। महिला ने खाने को 'जेल का खाना' बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रेलवे टिकट के दाम दिन प्रति दिन बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन रेलवे अपने यात्रियों को ऐसा ही खराब खाना परोस रहा है। महिला ने ट्वीट में IRCTC को भी टैग किया, लेकिन ट्रेन नंबर का जिक्र नहीं किया।

शिकायत

शिकायतकर्ता ने लिखा- ट्रेन स्टाफ की गलती नहीं

होम्योपैथिक चिकित्सक और NGO में काम करने वाली यात्री भूमिका ने ट्वीट किया, 'IRCTC क्या आपने खुद अपना खाना चखा है? क्या आप अपने बच्चों और परिवार को ऐसा ही खराब भोजन कराते हैं? खाना जेल के कैदियों के भोजन जैसा है। टिकट की कीमत बढ़ रही है, लेकिन आप ग्राहकों को ऐसा ही खराब भोजन दे रहे हैं।" महिला ने लिखा कि यह पोस्ट IRCTC के स्टाफ के लिए नहीं है और वे सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर ट्रेन में खराब खाने की शिकायत