त्रिपुरा: कोरोना जांच के बाद नवजात के नाक से खून निकलने पर मौत, मामला दर्ज
त्रिपुरा के सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने के कुछ देर बाद तीन दिन के नवजात शिशु की मौत होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। घटना के दो सप्ताह बाद गुरुवार को नवजात की मां ने न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस थाने में मामला दर्ज कराते हुए चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसको लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उपचार करने वाले चिकित्सकों से पूछताछ कर रही है।
12 अगस्त को हुई थी नवजात शिशु की मौत
HT के अनुसार गत 9 अगस्त को पापिया पाल साहा को प्रसव पीड़ा होने पर राजकीय गोविंद बल्लभ पंथ (GBP) अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच में उसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 10 अगस्त को उसने बच्चे को जन्म दिया था। ऐसे में डॉक्टरों ने उसकी भी कोरोना जांच करने का निर्णय किया। 12 अगस्त को नवजात की जांच के लिए सैंपल लिया गया था। उसके बाद उसकी नाक से खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई।
महिला ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
पापिया ने आरोप लगाया कि उसने डॉक्टरों को बच्चे की नाक से खून निकलने के बारे में बताया था। डॉक्टरों ने उस पर ध्यान नहीं दिया और भरोसा दिया था कि बच्चा जल्द ठीक हो जाएगा, लेकिन उसने उनकी आंखों के सामने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद सरकार ने दिए थे विभागीय जांच के आदेश
घटना को लेकर सरकार ने मामले की विभागीय जांच के आदेश देते हुए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था। उस दौरान टीम को तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। इसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी थी। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के निदेशक डॉ सुभाषिश देब बर्मा ने बताया कि रिपोर्ट की जांच की जा रही है। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने CRPC की धारा 157 के तहत शुरू की कार्रवाई
न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स थानाप्रभारी सुबीमल बर्मन ने कहा कि महिला की शिकायत पर CRPC की धारा 157 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला की उपचार करने और नवजात की जांच के लिए नमूने लेने वाले चिकित्साकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले चिकित्साकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सक नमूने लेने के कारण नवजात की मौत होने से इनकार कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण से हुई थी दो दिवसीय नवजात बच्ची की मौत
राजकीय गोविंद बल्लभ पंथ अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत का यह पहला मामला नहीं है। गत 2 अगस्त को भी अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश में सबसे छोटी यानी दो दिन की नवजात बालिका की मौत हो गई थी।
भारत और त्रिपुरा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 77,266 नए मामले सामने आए और 1,057 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 33,87,500 हो गई है, वहीं 61,529 की मौत हो चुकी है।सक्रिय मामलों की संख्या 7,42,023 है। इसी तरह त्रिपुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,927 पर पहुंच गई है। इसी तरह राज्य में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है।