20 साल में परिवार के सात लोग मरे, करोड़ों की संपत्ति हड़पने वाले केयरटेकर पर आरोप
केरल के तिरुवनंतपुरम के कालडी में 20 साल के अंदर एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें संबंधियों ने कूडथाई केस की तरह इन सभी की हत्या का आरोप लगाया है। कूडथाई में एक महिला ने 14 साल के अंदर अपने परिवार के छह सदस्यों को सायनाड देकर मार दिया था। कालडी मामले में दो सदस्यों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
2017 में आखिरी मौत के बाद हुआ शक
कालडी में रहने वाली कूडम परिवार के जिन सात सदस्यों की पिछले 20 साल में मौत हुई उनमें कूडम गोपीनाथन नायर, उनकी पत्नी सुमुखी अम्मा, बेटी जयश्री, दो बेटे बालाकृष्णन और जयप्रकाश और नायर के भाई के बेटे उन्नीकृष्णन नायर और जयमाधवन शामिल हैं। जयमाधवन की मौत 2017 में हुई थी और उनकी मौत के बाद शक की शुरूआत हुई। अब संबंधियों ने परिवार के पूर्व केयरटेकर पर इन हत्याओं की साजिश करने का आरोप लगाया है।
संबंधी का आरोप, केयरटेकर ने परिवार की करोड़ों की संपत्ति पर किया कब्जा
परिवार की संबंधी प्रसन्ना कुमारी ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा है कि जयमाधवन और जयप्रकाश की मौत रहस्यमय है क्योंकि परिवार के पूर्व केयरटेकर रवींद्रन नायर ने एक ट्रस्ट के नाम पर वसीयत बनाकर उनकी 30 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। उनके अनुसार, जयप्रकाश की मौत के समय रवींद्रन घर पर ही मौजूद था और जब जयप्रकाश बेहोश हुआ तो परिवार के सूचित करने की बजाय रविंद्रन उसे ऑटो रिक्शा में अस्पताल लेकर गया।
मानसिक रूप से बीमार थे जयप्रकाश और जयमाधवन
प्रसन्ना कुमारी के बताया कि जयप्रकाश और जयमाधवन मानसिक रूप से बीमार थे और उनकी मानसिक बीमारी की पुष्टि करने वाले पेपर घर में जले हुए मिले थे। उन्होंने कहा कि इन कारणों की वजह से उन्हें शक है कि जयप्रकाश और जयमाधवन की हत्या हुई थी और जब वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचीं तो रविंद्रन ने उनको धमकी दी। प्रसन्ना ने 2018 में मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और DGP लोकनाथ बेहरा के पास शिकायत दर्ज कराई थी।
रविंद्रन ने जयमाधवन को अस्पताल ले जाने में जानबूझ कर देरी की
क्राइम ब्रांच की शुरूआत जांच से भी रविंद्रन पर शक होता है। जांच में सामने आया है कि जयमाधवन की मौत अप्राकृतिक थी क्योंकि उसके बेहोश होकर गिरने के बाद रविंद्रन ने जानबूझकर उसे अस्पताल ले जाने में देरी की थी। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और दोषी को जल्द ही पकड़ा जाएगा। जांच जारी है और सभी परिजनों और रविंद्रन के बयान दर्ज किए जाएंगे।"
कूडथाई में जॉली जोसेफ ने की थी अपने परिवार के छह सदस्यों की हत्या
बता दें कि इससे पहले कूडथाई में ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें जॉली जोसेफ नामक महिला ने 14 साल के अंदर अपने परिवार के छह सदस्यों की सायनाड देकर हत्या कर दी थी। जॉली ने जिन लोगों की हत्या की, उसमें उसका पति भी शामिल था। उसने 2002 से 2016 के बीच इन हत्याओं को अंजाम दिया। इस दौरान वह 14 साल तक कोझिकोड NIT में लेक्चरर के तौर पर नौकरी करने को लेकर भी झूठ बोलती रही।
देवर की शिकायत के बाद हुआ साजिश का भंडाफोड़
अमेरिका में रहने वाले जॉली के एक देवर को अपने परिवार के सदस्यों की एक ही तरीके की परिस्थितियों में मौत से शक हो गया था और उसने पुलिस से इन मौतों की जांच करने को कहा था, जिसमें जॉली की साजिश का भंडाफोड़ हुआ।