फरीदाबाद: लिव-इन-पार्टनर को जिंदा जलाने के आरोप में महिला गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने एक महिला को अपने लिव-इन-पार्टनर को कथित तौर पर जिंदा जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पंजाब की पहने वाली है। पुलिस को करीब 10 दिन पहले मृतक पवन का शव मिला था, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। मृतक बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी का रहने वाला था। वह एक कोरियर कंपनी में काम करता था और 16 अक्टूबर के बाद से लापता था।
बल्लभगढ़ पुलिस थाने में दी शिकायत में मृतक के भाई ने कहा कि वह 16 अक्टूबर को घर से काम के लिए गया था और वापस नहीं लौटा। बाद में परिजनों ने मृतक की महिला मित्र से संपर्क किया। उसने बताया कि पवन 16 अक्टूबर को उसके घर आया था और लैपटॉप और गाड़ी छोड़ने के बाद वापस चला गया। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू की।
शिकायत दर्ज होने के अगले दिन पुलिस को सुनसान इलाके से एक अधजली लाश मिली। इसके हुलिये को देखकर पुलिस ने समझा कि ये किसी नाइजीरियन व्यक्ति का शव होगा। इस सिलसिले में शहर में रहने वाले कई नाइजीरियाई नागरिकों से भी पूछताछ भी की गई, लेकिन उनमें से कोई भी मृतक को नहीं पहचान पाया था। इसके बाद फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लिया और पवन की तलाश तेज करने के आदेश दिए।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जांच में सामने आया कि पवन की महिला मित्र उसे नींद की गोलियां देकर सुनसान इलाके में लेकर गई थी। यहां उसने पवन पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, दोनों की मुलाकात 2019 में हुई थी और दोनों साथ रहने लगे। महिला की पहले से एक नाबालिग बेटी थी, जिससे दुर्व्यवहार को लेकर वह पवन से नाराज थी। इस बात को लेकर दोनोें के बीच झगड़ा होता था।
पुलिस ने बताया कि झगड़ा बढ़ता देखकर महिला ने पवन की हत्या करने की साजिश रची थी। उसने कुछ दिन पहले ही पेट्रोल की बोतल मंगवा ली थी और 16 अक्टूबर की रात को पवन पर तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया।