
कोरोना वायरस: भारत में पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले, लगभग 500 की मौत
क्या है खबर?
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,752 नए मामले सामने आए और 482 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इससे पहले कल 22,252 नए मामले सामने आए थे और 476 मरीजों की मौत हुई थी।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 7,42,417 हो गई है, वहीं 20,642 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,64,944 हो गई है।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
61.53 प्रतिशत मरीज हुए ठीक, पिछले 24 घंटे में किए गए रिकॉर्ड टेस्ट
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,883 मरीज ठीक हुए। देश में अब तक 4,56,831 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं, जो कुल मामलों का 61.53 प्रतिशत है।
अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,62,679 टेस्ट किए गए, जो अब तक एक दिन में किए गए सबसे अधिक टेस्ट हैं। अब तक कुल 1.04 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
राज्यों की स्थिति
ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य
महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 2,17,121 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 9,250 की मौत हुई है।
वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 1,18,594 मामले सामने आए हैं और 1,636 की मौत हुई है।
3,165 मौतों और 1,02,831 मामलों के साथ दिल्ली और 1,977 मौत और 37,550 मामलों के साथ गुजरात अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
खऱाब स्थिति
तेलंगाना और कर्नाटक अगले कोरोना वायरस केंद्र बनने की ओर
तेलंगाना और कर्नाटक देश के अगले कोरोना वायरस केंद्र बनने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।
तेलंगाना में पिछले दो हफ्ते से रोजाना औसतन 1,219 नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में मामले 9.5 दिन में दोगुने हो रहे हैं जो भारत की दोगुने होने की दर (20.4 दिन) का दोगुना है। तेलंगाना की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी राष्ट्रीय औसत की तीन गुना 27.6 प्रतिशत है।
हैदराबाद में 70 प्रतिशत मामले पिछले दो हफ्ते में सामने आए हैं।
जानकारी
कर्नाटक में 8.5 दिन में दोगुने हो रहे मामले
वहीं कर्नाटक में 8.5 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं और उसकी वृद्धि दर देश में सबसे अधिक है। राज्य में पिछले दो हफ्ते से रोजाना औसतन 1,137 नए मामले सामने आ रहे हैं। बेंगलुरू राज्य के 40 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है।
दुनिया की स्थिति
दुनिया में कितने लोग संक्रमित?
पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 1.17 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 5.43 लाख की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में 29.93 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.31 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 16.68 लाख संक्रमितों में से 66,741 की मौत हुई है।
संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में आठवें स्थान पर है।