
क्या भारत और पाकिस्तान के बीच आज खत्म होगा संघर्ष विराम? सेना ने दिया जवाब
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच 12 मई को हुआ संघर्ष विराम न तो अस्थायी था और न ही आज खत्म होने वाला है।
यह संघर्ष विराम दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) की आपसी सहमति से लागू हुआ था और यह आगे भी जारी ही रहेगा।
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने संघर्ष विराम के रविवार को खत्म होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों देश 12 मई को निर्धारित मापदंडों को बनाए रखेंगे।
बयान
भारतीय सेना के अधिकारियों ने क्या दिया बयान?
भारतीय सेना के अधिकारियों ने CNN-न्यूज18 से कहा, "जहां तक DGMO की बातचीत के दौरान तय किए गए संघर्ष विराम के खत्म होने का सवाल है तो इसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच कोई वार्ता निर्धारित नहीं है।"
सेना का यह बयान कुछ मीडिया संस्थानों की ओर से यह रिपोर्ट किए जाने के बाद आया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम 18 मई को समाप्त हो रहा है।
वार्ता
पिछली वार्ता में क्या हुआ था?
इससे पहले 12 मई को भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच काफी अहम वार्ता हुई थी।
उस दौरान इस प्रतिबद्धता को जारी रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई कि दोनों पक्ष एक भी गोली नहीं चलाएंगे या कोई आक्रामक कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे।
इस बात पर भी सहमति बनी थी कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे।
ऑपरेशन
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में 100 से अधिक आतंकियों को किया था ढेर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों को पाकिस्तानी आतंकियों ने गोली से भून दिया था।
इसके बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया था।
उस हमले में इन आतंकी संगठनों के 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। उसके बाद दोनों देशों के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया था।