
कौन हैं नोएडा में मजदूरों कुचलने वाली लेम्बोर्गिनी के मालिक मृदुल तिवारी? यूट्यूब पर करोड़ सब्सक्राइबर
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर-94 के पास लेम्बोर्गिनी कार से 2 मजदूरों को कुचलने के मामले में पुलिस ने कार चालक दीपक को गिरफ्तार किया है।
यह घटना रविवार रात की है। पुलिस ने लेम्बोर्गिनी को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह कार मृदुल तिवारी के नाम पर पंजीकृत हैं, जिसे दीपक चला रहे थे।
मृदुल तिवारी ने दीपक को कार टेस्ट ड्राइव के लिए दी थी।
आइए, जानते हैं कौन हैं मृदुल तिवारी?
हादसा
पहले जानिए क्या है मामला?
रविवार शाम को नवनिर्मित एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास फुटपाथ पर बैठे 2 मजदूरों को लाल रंग की लेम्बोर्गिनी कार ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।
दोनों मजदूर छत्तीसगढ़ के थे। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनके पैरों में फ्रैक्चर भी बताया गया है।
कार को राजस्थान के अजमेर निवासी दीपक चला रहे थे, जो घटना के बाद "कोई मर गया क्या" पूछते नजर आ रहे हैं, उनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कारण
मृदुल तिवारी की कार क्यों चला रहे थे दीपक?
पुलिस का कहना है कि कार तिवारी के नाम पर पंजीकृत है, जिसे दीपक टेस्ट ड्राइव के दौरान चला रहे थे। तभी उन्होंने मजदूरों को टक्कर मार दी।
पुलिस का कहना है कि दीपक गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करते हैं और उसे लेम्बोर्गिनी खरीदनी थी। ब्रोकर होने के नाते उसने तिवारी की कार टेस्ट ड्राइव कर रहा था।
तभी अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि दीपक शराब के नशे में नहीं थे।
पहचान
कौन हैं मृदुल तिवारी?
नोएडा के 21 वर्षीय मृदुल तिवारी यूट्यूबर की शीर्ष 10 भारतीयों की सूची में हैं, जिनके सब्सक्राइबर 1 करोड़ से अधिक हैं।
वे हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में हल्के-फुल्के कॉमेडी वीडियो बनाते हैं और अपनी सामग्रियों पर 2 करोड़ से अधिक व्यूज बटोरा है।
उनके फेसबुक पर 30 लाख और इंस्टाग्राम पर 5.36 लाख फॉलोअर हैं। उन्होंने अक्टूबर 2018 में यूट्यूबर सफर शुरू किया था और एक साल में 1 लाख सब्सक्राइबर पार कर लिया था।
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद का दृश्य
Speeding Lamborghini runs over 3 people in Noida Sector 26, grievously injuring them. Listen to the guy’s tone after he’s caught. He’s been arrested. pic.twitter.com/Upz44LhyQ1
— Shiv Aroor (@ShivAroor) March 30, 2025