क्या है आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी से जुड़ा पूरा विवाद और उन्होंने क्या दी सफाई?
प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता और भक्ति गायिका जया किशोरी इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बार वह 2 लाख रुपये कीमत के एक कस्टमाइज (खुद से तैयार कराया गया) बैग की वजह से चर्चा में हैं। बैग के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद भौतिकवाद विरोधी मानी जाने वाली जया को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब उन्होंने मामले पर सफाई भी दी है। आइए जानते हैं क्या है यह पूरा मामला।
क्या है पूरा विवाद?
जया किशोरी को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद तब खड़ा हुआ जब उन्हें डिओर कंपनी के एक लग्जरी बैग के साथ एक हवाई अड्डे पर देखा गया। उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। डिओर की वेबसाइट के अनुसार यह बैग कॉटन और बछड़े की चमड़ी से बना है। इसके बाद लोग उनके खिलाफ खड़े हो गए और उन पर तरह-तरह के सवालों की बोछार कर दी। हालांकि, इसके बाद उस वीडियो को हटा लिया गया।
लोगों ने जया किशोरी को लेकर क्या दी प्रतिक्रिया?
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'आध्यात्मिक उपदेशक जया किशोरी वैसे तो भौतिकवाद-विरोधी उपदेश देती हैं और खुद को भगवान कृष्ण की भक्त कहती हैं। उनके हाथ में जो बैग था उसे बछड़े की चमड़ी से बनाया जाता है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उपदेश में जया किशोरी गाय को मां मानने का आग्रह करती हैं और चमड़े की वस्तुओं का बहिष्कार करने को कहती हैं, लेकिन वो खुद गाय के चमड़े से बने बैग को ले जा रही है।'
यहां देखें जया किशोरी का बैग के साथ का वीडियो
अन्य यूजर्स ने भी दी प्रतिक्रिया?
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने जया किशोरी के बैग के अलावा दूसरी लग्जरी चीजों, जैसे उनके महंगे कपड़े, रोलेक्स की घड़ी पर भी सवाल उठाया। एक यूजर ने लिखा, 'हमें अपने वक्ताओं की जांच करनी चाहिए और केवल वास्तविक लोगों को चुनना चाहिए। अगर कोई अपनी शिक्षाओं का पालन नहीं करता है, तो वह सही वक्ता नहीं है।' हालांकि, कई यूजर्स जया किशोरी का समर्थन भी करते नजर आए और तर्क दिया कि वह एक कथावाचक हैं, संन्यासी नहीं।
जया किशोरी ने मामले पर दी सफाई
इस मामले में तूल पकड़ने के बाद जया किशोरी ने कोलकाता में इस पर सफाई दी है। उन्होंने ANI से कहा, "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए ही तो इस पर मेरा नाम भी लिखा हुआ है।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने कभी भी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करूंगी। मैं मेरी गारंटी ले सकती हूं।"
"मैने कभी नहीं कहा कि पैसा मत कमाओ"
जया किशोरी ने कहा, "मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं?" उन्होंने आगे कहा, "मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं।"
यहां देखें मामले पर जया किशोरी का पूरा बयान
जया किशोरी कौन हैं?
जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई, 1995 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता में ही पूरी की और बाद में ओपन स्कूलिंग से Bcom किया। वह डांसर बनना चाहती थीं और उन्होंने 'बूगी वूगी' रियलिटी शो में भी भाग लिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वह 7 साल की उम्र में आध्यात्म की तरफ मुड़ गईं। उन्होंने श्रीमद भागवत गीता कथा और 'नानी बाई रो मायरो' के जरिये प्रसिद्धि हासिल करते हुए कथावाचक बन गईं।
जया किशोरी ने जीते हैं कई पुरस्कार
मुख्यत: श्रीकृष्ण के भजन गाने वालीं जया किशोरी यूट्यूब पर खूब लोकप्रिय हैं। उनके लगभग 36 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वह अक्सर पॉडकास्ट में आध्यात्मिकता, धर्म, जीवन-कोचिंग, और रिश्तों पर चर्चा करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.20 करोड़ और फेसबुक पर 89 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं, जिनमें मार्च 2024 में सामाजिक परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार द्वारा समर्थित राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड शामिल है।
कितनी फीस लेती हैं जया किशोरी?
रिपोर्ट के अनुसार, जया किशोरी अपनी कथा के लिए 9 लाख रुपये फीस लेती है। एक इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह फीस लेती हैं, लेकिन उससे अपनी टीम के कई लोगों को वेतन भी देती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी की कुल संपत्ति का डेढ़ से 2 करोड़ रुपये के बीच है। वह अपनी फीस का आधा हिस्सा वंचित और दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए समर्पित संगठन नारायण सेवा संस्थान को देती हैं।