उत्तर प्रदेश: वाराणसी में एक दीवार पर बने मंदिर-मस्जिद, दे रहे प्यार और एकता का संदेश
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जहां ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर इतना विवाद हुआ, वहीं यहां के एक घाट पर बने मंदिर और मस्जिद एकता और प्यार की मिसाल पेश कर रहे हैं। यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर और धरहरा मस्जिद एक ही दीवार पर बने हैं। इसे ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि मंदिर 700 साल और मस्जिद 400 साल पुरानी है, लेकिन यह एक-दूसरे को तोड़कर नहीं बनाए गए क्योंकि इनकी दीवार एक है।
दोनों धार्मिक स्थलों पर आते हैं सभी धर्मों के लोग
सौरव नाम के यूजर ने ट्वीट कर बताया कि माथे पर तिलक लगाए और सिर पर टोपी पहने एक शख्स मस्जिद के पास पहुंचा और उसे सलाम किया। उन्होंने बताया कि बाद में उनको पता चला कि मस्जिद को सलाम करने वाले शख्त पंडित जी हैं, जो रोज मंदिर और मस्जिद पर हाजिरी देने आते हैं। मस्जिद की देखभाल करने वालों ने बताया कि वहां सभी धर्मों के लोग आते हैं।