प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को दिया 1,583 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।
वहां उन्होंने 1,583 करोड़ रुपये से अधिक की विकास कार्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में मेडिकल हब बनता जा रहा है। यहां लोगों को अब दिल्ली और मुंबई जैसा इलाज मिलने लगा है।
उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने किया इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में 100 बेड वाली MCH विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन-लेन वाले फ्लाईओवर पुल सहित करीब 744 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन किया।
इसी तरह उन्होंने 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) प्रमुख है।
संबोधन
महादेव के आशीर्वाद से हो रहा है बनारस का विकास- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने IIT-BHU मैदान पर आयोजित जनसभा में कहा, "लंबे अंतराल के बाद मुझे आपसे सीधे मिलने का मौका मिला है। मैं बाबा काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के चरणों में सिर झुकाता हूं। बनारस के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है, वह सब महादेव के आशीर्वाद से हो रहा है।"
उन्होंने कहा, "काशी ने दिखाया वह कभी नहीं थकती और कभी नहीं रुकती है। काशी ने साहस के साथ कोरोनो महामारी का सामना किया है।"
सफलता
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मेडिकल हब बनता जा रहा है वाराणसी- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "वाराणसी पूर्वी उत्तर प्रदेश में मेडिकल हब बनता जा रहा है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है।"
उन्होंने कहा, "अभी उत्तर प्रदेश में करीब 550 ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है और आज बनारस में 14 ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण किया गया है। काशी का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से सुधर रहा है।"
तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने की उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़े प्रदेश की सरकार ने जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर को संभाला और संक्रमण को फैलने से रोका, वह अभूतपूर्व है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में भी उभर रहा है।
प्रशंसा
प्रधानमंत्री मोदी ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी को कर्मठ नेता बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद हर काम संभालते हैं। वह हर काम पर बारीकी से नजर रखते हैं और काशी से लेकर पूरे प्रदेश में हो रहे कामों की निजी तौर पर निगरानी करते हैं।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार में माफिया राज और गुंडा राज खत्म हुआ है। आज बहन बेटियों की तरफ नजर उठाने वालों में कानून का डर है। राज्य में भ्रष्टाचार की जगह विकासवाद चल रहा है।
स्वागत
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत
इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री के वाराणसी के LBS हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन की दुनियाभर के कई देशों ने प्रशंसा की है।
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले सालों में 10,300 करोड़ की विकास परियोजाएं पूरी हुई और 10,200 करोड़ की योजनाएं प्रगति पर है।