वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद जल्द चलेगी वंदे मेट्रो, दिसंबर तक हो जाएगी तैयार
रेल मंत्रालय देश के विभिन्न मार्गों पर सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के बाद अब 'वंदे मेट्रो' लाने की तैयारी कर रहा है। यह छोटी दूरी की नई ट्रेन सेवा होगी, जिसके दिसंबर के आसपास तैयार होने की उम्मीद है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे मेट्रो 100 किलोमीटर से कम दूरी वाले शहरों के बीच चलेगी और लोगों के लिए सस्ती होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह वंदे भारत ट्रेनों से अलग होगी।
प्रधानमंत्री ने दिया था वंदे मेट्रो चलाने का निर्देश
रेल मंत्री ने ANI को बताया, "वंदे भारत की तुलना में वंदे मेट्रो का एक अलग प्रारूप होगा। इसे एक ऐसे प्रारूप में बनाया जा रहा है, जो बहुत उच्च आवृत्ति वाली ट्रेनों की तरह होगा। 100 किलोमीटर से कम दूरी वाले शहरों के बीच यह चल सकती है। ये आरामदायक और किफायती है। यह दिसंबर के आसपास तैयार हो जाएगी।" उन्होंने बताया कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालय से वंदे मेट्रो को विकसित करने को कहा था।