Page Loader
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन, सैंकड़ों यात्री फंसे
उत्तराखंड में कैलाश यात्रा मार्ग पर भूस्खलन (तस्वीर: एक्स/@AjitSinghRathi)

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन, सैंकड़ों यात्री फंसे

लेखन गजेंद्र
May 20, 2025
01:45 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को अचानक कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर भूस्खलन हो गया, जिससे सैंकड़ों यात्री सड़क के दोनों तरफ फंस गए। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-9) ऐलागाढ़ के पास हुई है, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें बड़े-बड़े पत्थर मार्ग पर दिख रहे हैं। सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीम सड़क खोलने में जुटी हुई है। राजमार्ग पूरी तरह बंद है।

हादसा

शाम तक शुरू हो सकता है मार्ग

BRO की टीम अगर मार्ग को दुरुस्त कर देती है, तो मंगलवार शाम तक आवाजाही शुरू हो जाएगा, वरना यात्रियों को मार्ग पर ही रात बितानी होगी। बता दें कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से पिथौरागढ़ से ही शुरू हो रही है, जो 25 अगस्त तक जारी रहेगी। पांच साल के बाद शुरू हो रही इस पवित्र यात्रा के लिए इस बार तीर्थ यात्री सिक्किम स्थित भारत-चीन सीमा पर नाथुला दर्रा के रास्ते से रवाना हो सकेंगे।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का वीडियो

जानकारी

2020 में रोक दी गई थी यात्रा

वर्ष 2020 में यात्रा को पहले कोरोना वायरस, उसके बाद गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हुए संघर्ष के कारण रोक दिया गया था। अब दोनों देशों में सहमति के बाद नाथुला दर्रा फिर से खोल दिया गया है।