Page Loader
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में 1 घंटे में भूकंप के 3 झटकों से सहमे लोग, 3.5 रही तीव्रता
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लगे भूकंप के झटके

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में 1 घंटे में भूकंप के 3 झटकों से सहमे लोग, 3.5 रही तीव्रता

लेखन गजेंद्र
Jan 24, 2025
10:04 am

क्या है खबर?

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह लोगों को भूकंप के झटकों का सामना करना पड़ा। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। एक के बाद एक लगे 3 झटकों से लोग पूरी तरह सहम गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर खड़े हो गए। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है। बता दें कि उत्तरकाशी भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।

भूकंप

कितने बजे आए भूकंप?

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पहला भूकंप का झटका 7:41 बजे आया था, जिसकी तीव्रता 2.7 दर्ज की गई थी। यह 5 किलोमीटर गहराई में था। इसके कुछ देर बाद दूसरा झटका लगा, जो काफी हल्का था। तीसरा झटका काफी तेज 3.5 तीव्रता के साथ था, जो 8:41 बजे लगा है। इसकी गहराई भी 5 किलोमीटर थी। भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने को कहा। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए टीम भेजी है।

झटके

पिछले साल भी आए थे कई भूकंप

उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। यह जोन 4 और 5 के अंतर्गत आता है। इसलिए यहां बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड का अधिकतर इलाका संवेदनशील होने की वजह से यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस होते हैं। पिछले साल जनवरी से अप्रैल तक कई बार झटके महसूस हो चुके हैं। इससे जनहानि की अभी कोई खबर नहीं आई है।