
उत्तराखंड: पहाड़ों में शरेआम शराब पीने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई
क्या है खबर?
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है और श्रद्धालुओं का आना जारी है। इसे देखते हुए राज्य की पुलिस भी सख्त हो गई है।
रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग में पिछले दिनों गाजियाबाद के कुछ युवक पार्किंग में बैठकर शराब पी रहे थे, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस से शिकायत की।
इसके बाद पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने युवकों की हरकत और कार्रवाई का वीडियो एक्स पर साझा किया है।
कार्रवाई
नशा करने वालों के खिलाफ चल रहा अभियान
पुलिस ने बताया कि युवकों के खिलाफ मोटर वाहन और पुलिस अधिनियम के तहत चालान हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर धार्मिक स्थल पर कोई गलत हरकत करते दिखे तो उनसे संपर्क करे।
बता दें, रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 'ऑपरेशन मर्यादा' अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत चार धाम परिसर में नशे का सेवन पर लोगों पर कार्रवाई हो रही है।
अभियान के तहत अभी तक 10 लोगों का चालान हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस ने जारी किया वीडियो
रुद्रप्रयाग स्थित सोनप्रयाग पार्किंग में नशा करते युवकों के विरुद्ध #UttarakhandPolice द्वारा पुलिस एक्ट एवं MV एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी।
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 14, 2024
कृपया धार्मिक स्थल पर सदाचरण का व्यवहार करें। इस प्रकार का कृत्य करने वालों की सूचना तत्काल डायल 112 पर पुलिस को दें। pic.twitter.com/o8KjiTxKmd