उत्तराखंड: पहाड़ से गिरे पत्थर से सड़क जाम, पुलिसकर्मी ने हथौड़े से तोड़कर हटाया
क्या है खबर?
उत्तराखंड के चमोली से एक वीडियो उत्तराखंड पुलिस ने साझा किया है, जिसमें पहाड़ से सड़क पर गिरे एक पत्थर के हिस्से को पुलिसकर्मी हथौड़े से तोड़कर हटा रहे हैं।
उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि चमोली में पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास पहाड़ी से बोल्डर सड़क पर आने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था।
इस दौरान पुलिसकर्मी भगत लाल ने हथौड़े की मदद से पत्थरों को तोड़कर हटाया और बाधित सड़क मार्ग को खुलवाकर यातायात सुचारु किया।
पहल
सोशल मीडिया पर लोगों ने घेरा
उत्तराखंड पुलिस ने भले ही इस वीडियो को अपनी शाबाशी और हर समय कार्य में जुटे रहने का एक प्रयास बताया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पुलिस को घेर रहे हैं।
एक्स पर उपयोगकर्ताओं का कहना है कि यह पुलिस की ओर से प्रचार करने का एक तरीका है, पत्थर हटाने के लिए जिस विभाग की जिम्मेदारी है, उसे क्यों नहीं बुलाया गया।
वहीं कुछ ऐसे उपयोगकर्ता भी हैं, जो उत्तराखंड पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
उत्तराखंड पुलिस के वीडियो पर सवाल
चमोली में पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास पहाड़ी से बोल्डर सड़क पर आने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। इसे देख #UttarakhandPolice जवान HC भगत लाल ने स्वंय ही भारी भरकम बोल्डर को घन की मदद से तोड़कर पत्थरों को हटाकर बाधित सड़क मार्ग को खुलवाकर यातायात सुचारु किया। pic.twitter.com/Gy55tXeor3
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 23, 2024