उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा कल से शुरू, तीर्थयात्रियों को मिलेगी किराए में छूट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को घोषणा की है कि केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार से फिर शुरू होगी। इस बार किराए में तीर्थयात्रियों को छूट दी जाएगी। आज तक के मुताबिक, मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रप्रयाग में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर केदारनाथ मार्ग पर राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि मार्ग पर बचाव कार्य पूरा हो गया है, अब क्षतिग्रस्त ढांचे की मरम्मत शुरू होगी।
25 प्रतिशत की मिलेगी किराए में छूट
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे की मरम्मत होने तक हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए मंदिर तक दर्शन के लिए जाया जा सकता है। इसके लिए तीर्थयात्रियों को किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है और करीब 29 स्थानों पर मार्ग टूटा है। इससे दूरसंचार लाइन, जल और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। उन्होंने जल्द तीर्थयात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने और नए हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए।
अभी भी जारी है बचाव अभियान
उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन हुआ। इस दौरान केदारनाथ घाटी में कई तीर्थयात्री फंस गए। इसके बाद गुरुवार को बचाव अभियान शुरू किया, जिसके जरिए 11,775 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। मंगलवार को भी केदारनाथ से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य की बलों ने 160 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। सोमवार को पैदल मार्ग पर फंसे 1,400 लोगों को निकाला गया था।