Page Loader
उत्तराखंड: देहरादून के गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन पर रोक, सत्याग्रह करने वाले थे बेरोजगार युवा
उत्तराखंड के देहरादून में गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन करने पर रोक लगाई गई (तस्वीर: ट्विटर/@uttarpathUK)

उत्तराखंड: देहरादून के गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन पर रोक, सत्याग्रह करने वाले थे बेरोजगार युवा

लेखन गजेंद्र
Mar 03, 2023
03:11 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भर्ती घोटाले को लेकर आंदोलनरत बेरोजगारों युवाओं के प्रदर्शन पर सरकार सख्ती करती दिख रही है। यहां के गांधी पार्क में बेरोजगारों के प्रस्तावित सत्याग्रह कार्यक्रम को देखते हुए धरना-प्रदर्शन पर अघोषित रोक लगा दी गई है। पार्क के बाहर देहरादून नगर निगम की ओर से सूचना का बोर्ड टांगा गया है। बोर्ड पर लिखा है, "देहरादून के सभी नागरिकों, पर्यटकों के भ्रमण के लिए गांधी पार्क प्रमुख स्थल है। यह धरनास्थल नहीं है।"

सख्ती

2 मार्च से शुरू होना था क्रमिक सत्याग्रह अनशन

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने 1 मार्च, 2023 को नगर मजिस्ट्रेट और अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सूचना दी थी कि भर्ती घोटालों को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। मांगे पूरी न होने के कारण युवा गांधी पार्क के बाहर 2 मार्च से अनिश्चितकालीन क्रमिक सत्याग्रह शुरू करेंगे। गांधी पार्क के पास सत्याग्रह करने पर प्रतिबंध लगाने के साथ प्रतिबंधित क्षेत्र के बैनर लगाए गए हैं। यहां पुलिस बल तैनात है। युवा अब एकता विहार में सत्याग्रह करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

नगर निगम के प्रतिबंध का बोर्ड लगाने की तस्वीर वायरल