उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ से गिरा चट्टान, हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल टूटा
क्या है खबर?
उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां के गोविंदघाट में पहाड़ से गिरा बड़ा चट्टान सीधे लोहे के बने पुल पर गिरा, जिससे पूरा पुल ध्वस्त हो गया।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें क्षतिग्रस्त पुल दिख रहा है। यह पुल सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब जाने के लिए रास्तों को जोड़ता था।
चट्टान के गिरने से रास्ते भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि, किसी को चोट नहीं पहुंची है।
भूस्खलन
कई रास्ते बंद, हिमस्खलन का खतरा
हेमकुंड साहिब पुल के क्षतिग्रस्त होने से पुलना, घांघरिया, भ्यूंडार, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी आने-जाने वाले रास्ते पर पूरी तरह प्रतिबंध लग गया है।
बता दें कि चमोली में मौसम की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यहां 8 मार्च से बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
इससे यहां हिमस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी किया।
ट्विटर पोस्ट
हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड के चमोली में गोविंदघाट में बड़ा हादसा हुआ है पहाड़ी से चट्टान गिरने से हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल टूट गया है pic.twitter.com/lr27jnfFyW
— Danish Khan (@danishrmr) March 5, 2025