Page Loader
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 38 की मौत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्री बस खाई में गिरी (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@uniyal85)

उत्तराखंड: अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 38 की मौत

लेखन गजेंद्र
Nov 04, 2024
01:43 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां मार्चुला के पास यात्रियों से भरी एक बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 38 लोगों की मौत हुई है। हादसे के समय निजी कंपनी की बस नैनी डांडा से नैनीताल के रामनगर जा रही थी। तभी सारड बैंड के पास खाई में गिरी और गीत जागीर नदी तक पहुंच गई। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसा

आर्थिक सहायता की घोषणा

घटना के बाद कुछ यात्री घायल अवस्था में खुद को बाहर निकालने में कामयाब रहे, जबकि कई ने मौके पर दम तोड़ दिया। जिला प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर बचाव कार्य चला रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को निलंबित कर दिया और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का दृश्य