Page Loader
महाकुंभ में भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी का बयान, बोले- दबाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रित
प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी का बयान, बोले- दबाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रित

लेखन गजेंद्र
Jan 29, 2025
10:52 am

क्या है खबर?

प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है। उन्होंने कहा कि काफी दबाव बना हुआ है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। योगी ने बुधवार सुबह मीडिया को बताया कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है और करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालु प्रयागराज में उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि संगम नोज पर जाने के जाने के कारण वहां दबाव बना हुआ है, लेकिन प्रशासन मौजूद है।

हादसा

योगी ने बताया, कैसे हुआ हादसा

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए बैरियर लगे थे, जिसके फांदकर आने में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और इलाज दिया जा रहा है, इनमें कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन भी लगातार हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी सुबह से 4 बार हालचाल लिया है।

अफवाह

मुख्यमंत्री ने की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील

मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए सुबह से ही उच्च स्तरीय बैठक चल रही है, जिसमें मुख्य सचिव और पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। महाकुंभ में भीड़ की वजह से बहुत दबाव बना हुआ है, लेकिन अभी हालात नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि उनकी अखाड़ों के महामंडलेश्वर और संतों से बात हुई है, वे श्रद्धालुओं को पहले स्नान कराने पर सहमत हैं। उन्होंने सभी से अफवाह पर ध्यान न देंने की अपील की है।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले योगी आदित्यनाथ