LOADING...
हाथरस हादसा: सत्संग में मरने वालों के बच्चों की पढ़ाई में मदद करेगी योगी सरकार
हाथरस हादसे में मृतकों के बच्चों के लिए योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

हाथरस हादसा: सत्संग में मरने वालों के बच्चों की पढ़ाई में मदद करेगी योगी सरकार

लेखन गजेंद्र
Jul 04, 2024
03:14 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 123 लोगों की जान गई है। हादसे के बाद कई बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों की मदद करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि हाथरस के हादसे में जो निर्दोष लोग शिकार हुए हैं, उनके नाबालिग बच्चों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बालसेवा योजना के अंतर्गत पढ़ाई की व्यवस्था कराई जाएगी।

ऐलान

बच्चों के लिए व्यवस्था राज्य सरकार करेगी

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, "बच्चे जिस भी स्कूल में पढ़ रहे होंगे या संस्थाओं में होंगे, उन बच्चों के लिए तमाम व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की जाएगी। प्रत्येक मृतक के परिजन को भी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये और घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।" बता दें कि हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली अधिकतर महिलाएं हैं।

ट्विटर पोस्ट

मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Advertisement