
उत्तर प्रदेश: आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
ताज सुरक्षा से जुड़े पुलिस अधिकारी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मंगलवार को पर्यटन विभाग को ईमेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
धमकी के बाद बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस मुगल स्मारक पहुंच गई और तलाशी अभियान चलाया। ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।
धमकी
झूठी निकली अफवाह
अरीब अहमद ने बताया कि काफी देर चली सुरक्षा जांच के बाद धमकी झूठी निकली है। ताजमहल परिसर और उसके आसपास कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।
उत्तर प्रदेश पर्यटन की उपनिदेशक दीप्ति वत्स ने बताया कि बम की धमकी से संबंधित ईमेल को तुरंत कार्रवाई के लिए आगरा पुलिस और आगरा सर्किल के पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया।
मामले की जांच की जा रही है और ईमेल भेजने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
आगरा के ताजमहल पर जांच हुई
Uttar Pradesh | Taj Mahal in Agra received a bomb threat via email today#tajmahal pic.twitter.com/37treqfcw6
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) December 3, 2024