Page Loader
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पर 9 मंदिर गिराने का आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बुलडोजर से मंदिरों को ध्वस्त करने का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पर 9 मंदिर गिराने का आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत

लेखन गजेंद्र
Mar 07, 2023
05:44 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पर शाहजहांपुर खालसा गांव में 3 दिन के अंदर 9 मंदिर ध्वस्त करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो वायरल है, जिसमें एक जमीन को दिखाते हुए दावा किया जा रहा है कि यहां 16 से 18 जनवरी के बीच बुलडोजर चलाकर मंदिर जमींदोज कर दिए गए और मंदिर और हरियाली सब उजड़ चुका है। वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी।

आरोप

दो महीने तक सुनवाई न होने पर मंदिर के लोग पहुंचे जिलाधिकारी के पास

ट्विटर पर दो वीडियो यूजर की ओर से शेयर किए गए हैं। इनमें एक वीडियो में मंदिर और हरियाली दिखाई दे रही है, जबकि दूसरे वीडियो में सब कुछ उजड़ा हुआ और खाली जमीन दिख रही है। मंदिर के सर्वराकार अंशु गुप्ता ने आरोप लगाया कि दो महीने तक सुनवाई न होने पर लोग जिलाधिकारी के पास पहुंचे हैं। उन्होंने पहले भी लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वे 2002 से मंदिर परिसर में रह रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में मंदिर तोड़ने के बाद खाली जमीन दिखाई गई