राजस्थान: कोटा में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, छात्रावास के बाथरूम में मिला शव
राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है। छात्र का शव संदिग्ध हालात में छात्रावास के बाथरूम में पाया गया था। छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी कुशाग्र रस्तोगी (18) के रूप में हुई है। वह ओल्ड राजीव नगर स्थित एक छात्रावास में रह रहा था। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसके परिजनों को सूचित किया है।
मां के साथ छात्रावास में रह रहा था छात्र
जवाहर नगर थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुशाग्र अपनी मां के साथ छात्रावास में रहकर ही तैयारी कर रहा था। सोमवार सुबह कुशाग्र नहाने के लिए बाथरूम गया था, लेकिन काफी देर बाद भी जब वह बाहर नहीं आया तो उसकी मां ने आवाज लगाई। कोई जवाब न आने पर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया तो छात्र बेहोश हालत में पड़ा था। उसे तुरंत कॉमर्स कॉलेज चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित किया गया।
3 अगस्त को भी हुई थी एक छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत
जवाहर नगर थाना क्षेत्र में 3 अगस्त को भी एक छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी, जिसका नाम करन सेठ था। करन अनंतपुरा इलाके के एक छात्रावास में रहकर राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। घटना के दिन वह महावीर नगर फर्स्ट स्थित छात्रावास में अपने दोस्त के पास आया था। यहां खाना खाने के बाद वह सो गया। रात में तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।