राजस्थान: कोटा में परिवार के साथ रहकर NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या
राजस्थान के कोटा में परिवार के साथ रह रहे एक छात्र ने बुधवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। मृतक छात्र की पहचान तनवीर खान के रूप में हुई है। वह अपने पिता मोहम्मद हुसैन और बहन ताहिदा खान के साथ कुन्हाड़ी क्षेत्र के कृष्णा विहार में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि घटना के समय छात्र की बहन घर पर थी।
बिना कोचिंग के खुद से पढ़ाई कर रहा था तनवीर
पुलिस ने बताया कि तनवीर के पिता हुसैन कोटा की एक कोचिंग में 11वीं और 12वीं के बच्चों को पढ़ाते हैं। तनवीर पिछले एक साल से कोटा में था। उसने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के रहने वाले तनवीर के पिता हुसैन ने बताया कि उसने किसी कोचिंग सेंटर में प्रवेश नहीं लिया था और खुद से ही पढ़ाई कर रहा था। हुसैन ने पुलिस को बताया कि तनवीर का इलाज चल रहा था।
इस साल 27 छात्र कर चुके हैं आत्महत्या
कोटा में पिछले दिनों 3 हफ्ते के अंदर 6 छात्रों ने आत्महत्या की थी, जिनमें अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र थे। तनवीर को मिलाकर इस साल अब तक 27 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। आत्महत्या की घटनाएं रोकने के लिए कोटा जिला प्रशासन ने सभी कोचिंग संस्थानों को पत्र जारी कर किसी भी तरह के टेस्ट और परीक्षाओं पर अगले 2 महीने तक रोक लगा दी है। इसके अलावा छात्रावासों में स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाए जा रहे हैं।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।