
उत्तर प्रदेश: छात्रा ने स्कूल फीस बकाया होने पर परीक्षा देने से रोकने पर की आत्महत्या
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आत्महत्या का बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
वहां एक 17 वर्षीय छात्रा ने स्कूल फीस के रूप में 800 रुपये बकाया होने के बाद परीक्षा में बैठने से रोकने पर आत्महत्या कर ली।
इस घटना को लेकर छात्रा की मां ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायत
छात्रा की मां ने क्या दी है शिकायत?
कक्षा 9 की छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि स्कूल फीस के 800 रुपये बकाया होने पर स्कूल प्रबंधक संतोष यादव, अधिकारी दीपक सरोज और प्रधानाचार्य राजकुमार यादव समेत अन्य उसकी बेटी को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और परीक्षा में बैठने से रोक दिया। इससे दुखी होकर उसकी बेटी ने घर में अपने कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना के समय वह खेतों में काम कर रही थी।
कार्रवाई
पुलिस ने क्या की कार्रवाई?
मृतक छात्रा की मां ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 107 (बच्चे या विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत FIR दर्ज की है।
मामले में पीड़िता के वकील और स्थानीय पंचायत सदस्य मोहम्मद आरिफ ने बताया कि छात्रा को इस हद तक धकेलने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
जानकारी
आत्महत्या के विचार आने पर यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आत्महत्या करने के विचार आ रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।