Page Loader
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी ने इनाम में किसान को दिए '151 रुपये', घिरने पर डिलीट किया ट्वीट
सहारनपुर के जिलाधिकारी ने किसान को इनाम देने का ट्वीट डिलीट किया (तस्वीर: ट्विटर/@saharanpurDM)

उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी ने इनाम में किसान को दिए '151 रुपये', घिरने पर डिलीट किया ट्वीट

लेखन गजेंद्र
Jun 02, 2023
07:08 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के जिलाधिकारी को एक किसान को कम इनाम देकर ट्वीट करना महंगा पड़ गया। इनाम की राशि देखकर लोगों ने जिलाधिकारी को घेरा तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने किसान विनोद कुमार को नेपियार घास उगाने पर 151 रुपये का इनाम दिया था और इसकी जानकारी 2 जून को सुबह 10ः00 बजे ट्वीट कर दी थी। ट्वीट सामने आने पर लोगों ने जिलाधिकारी से सवाल करना शुरू कर दिया।

वायरल

क्या है नेपियार घास, जिसके लिए किसान को दिया ईनाम

जिलाधिकारी कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर और वीडियो ट्वीट कर कहा था, 'जिलाधिकारी ने नेपियर घास के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इससे गोवंशों को केवल संरक्षित ही नहीं किया जा सकेगा, बल्कि दुग्ध के उत्पादन को भी बढ़ाया जा सकेगा।' बता दें कि आवारा पशुओं की वजह से फसलों को काफी नुकसान होता है। इससे बचाव के लिए और जानवरों के चारे के लिए नेपियार घास उगाई जाती है।

ट्विटर पोस्ट

ट्वीट कर लोगों ने जिलाधिकारी को घेरा